ज़ीनत अमान अस्पताल में भर्ती, आंख पर पट्टी लगाए हॉस्पिटल बेड पर आईं नज़र

70 और 80 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस जहां एक तरफ जीनत अमान जल्द ही Netflix की सीरीज द रॉयल्स में महारानी बनी नजर आने वाली है वहीं ज़ीनत के ओटीटी डेब्यू से जस्ट पहले उनकी हेल्थ को लेकर यह लेटेस्ट अपडेट आई है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर रह रही ज़ीनत इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही में उनकी आंख की सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिकवरी कर रही हैं इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। 

जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी रिकवरी अपडेट्स दिए हैं। उन्होंने हॉस्पिटल से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह हॉस्पिटल बेड पर वह बैठी हुई नजर आ रही हैं।और उन्होंने हॉस्पिटल गाउन पहना है। उनकी बाई आंख पर पट्टी बंधी हुई है। एक फोटो में वह किसी और को देखते हुए फिंगर्स को पॉइंट आउट कर रही हैं। जीनत के चेहरे पर हल्की स्वेलिंग भी दिख रही है। दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी आंख पर हाथ रखा हुआ है, हाथ के पीछे आंख पर लगी पट्टी को भी देखा जा सकता है। वहीं तीसरी फोटो में वह बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं। 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जीनत ने यह तो नहीं बताया कि आखिर किस वजह से उनकी आंख की सर्जरी हुई है। लेकिन फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त वो काफी दर्द में है। इन फोटो को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा है – पिछले कुछ हफ्तों से मैं कागजी कामों की थकान और एक पेंडिंग मेडिकल प्रोसेस की फिक्र में उलझी हुई हूं। लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं Instagram पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। आप देख सकते हैं कि अस्पताल की उदास निदानिक ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है। 

अपने इस लंबे पोस्ट में जीनत ने यह भी बताया है कि कुछ दिनों के ब्रेक के बाद अब वह फिर से फैंस के साथ जुड़ने को तैयार हैं। और साथ ही उन्होंने फैंस से सजेशंस भी मांगे हैं कि वह किस टॉपिक पर उनके साथ जुड़ना चाहते हैं। बता दें कि बीते दिनों ही ज़ीनत अमान ने यह जानकारी भी शेयर की थी कि एक छोटी सी गोली की वजह से उनकी सांस हलक में अटक गई थी। रात में सोने से पहले जीनत बीपी की दवाई ले रही थी वह दवा उनके गले में ही अटक गई थी जिसके चलते उनके लिए सांस लेना भी दुभ हो गया था।  एक्ट्रेस ने बताया था कि कुछ देर के लिए उन्हें लगा था कि उनकी जान ही चली जाएगी और अब एक्ट्रेस अपनी सर्जरी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।

Leave a Comment