MP Police की SI के साथ हो गया खेल, हिंदू महिला SI फंस गई ‘अहमद’ के जाल में

Photo of author

By Nidhi Patel

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला अभी गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर भोपाल शहर में जबरदस्त गुस्सा है। पुलिस ने एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू युवतियों को निशाना बनाया। उनसे दोस्ती की। प्रेम जाल में फंसा के उनका दैहिक शोषण किया और बाद में उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

इस मामले में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी ही है कि इस बीच एक और गंभीर मामला लव जिहाद का ही राजधानी भोपाल में सामने आया है और इसमें पीड़िता कोई कॉलेज में जाने वाली युवती या कोई आम युवती नहीं बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस की सब इंस्पेक्टर है। दरअसल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे उसका असली नाम जो है अब तक छुपा के रखा था। 

दरअसल पति ने जब महिला जहांगीराबाद इलाके में भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी सब इंस्पेक्टर की तो उस दौरान उसकी अमन नाम के एक युवक से पहचान हुई। अमन ऑनलाइन क्लासेज चलाता था और जाहिर सी बात है भर्ती परीक्षाओं के सिलसिले में इस महिला का इस ऑनलाइन क्लासेज में काफी आना जाना होता था। इस दौरान इस युवक ने अमन जिसका नाम बताया जा रहा है उसने इस पीड़िता से दोस्ती की। बाद में दोनों के बीच में प्रेम संबंध और इन्होंने शादी भी कर ली।

लेकिन घर पर पहुंचे एक चिट्ठी की वजह से जो महिला है जो कि अब रायसेन जिले में सब इंस्पेक्टर है उसे इस पूरे मामले का पता चला और उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसे मालूम हुआ कि उसने जिस लड़के से अमन समझ के शादी की है हिंदू समझ के शादी की है। दरअसल उसका असली नाम इश्तियाक अहमद है। इसे इसी बात को लेकर के महिला और उसके पति के बीच में जबरदस्त विवाद हुआ। जिसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत की है।

रायसेन के एसपी पंकज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा “जब भोपाल में वो तैयारी कर रही थी तब जो ऑनलाइन क्लॉस चलाने वाले के संपर्क में आई और फिर उसके बाद शादी कर ली उससे। उनको बाद में पता चला कि यह जो हिंदू नाम बताया उसके बजाय मुस्लिम है। फिर उसके बाद इनके बेटा भी हुआ। शादी इनकी कंटिन्यू रही। अभी 2025 में मारपीट जब उसने की तब इन्होंने थाने में शिकायत की है और एक अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमें जो बातों का उल्लेख किया गया इसके आधार पर वो 198 ए और जो धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम है उसकी एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।”

इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि महिला खुद मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है लेकिन वो भी लव जिहाद का शिकार होने से नहीं बच सकी। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसे हिंदू बता के इस युवक ने ना केवल प्रेम जाल में फंसाया बल्कि बाद में उससे शादी भी कर ली। फिलहाल महिला को इस युवक से एक इस आरोपी से एक संतान भी है। इसी वजह से वो पिछले कई दिनों से इस उधेड़बंद में थी कि इस मामले में वो अपने पति के खिलाफ एफआईआर करें या ना करें। लेकिन जब पति की दरिंदगी बढ़ती चली गई तो आखिरकार पानी सिर के ऊपर से गुजर जाने के बाद इस महिला एसआई ने अब रायसेन पुलिस को आवेदन दिया। जिसके बाद धारा 498 और धर्म स्वतंत्र अधिनियम के तहत कारवाई करते हुए पुलिस ने इश्तियाक अहमद जो पीड़ित महिला एसआई का पति है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेकिन यह घटना बताती है कि किस तरीके से राजधानी भोपाल में एक के बाद एक इस तरीके के मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक लव जिहाद के बड़े केंद्र के रूप में उभरती दिख रही है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।