मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे मई की गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो-तीन दिनों से अगर देखा जाए तो अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को भी राजधानी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग जो बीते कई दिनों से बारिश, धूल, भरी आंधी और ओलावृष्टि समेत बिजली गिरने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा था, उसने अब ऑरेंज अलर्ट कैटेगरी से मध्य प्रदेश को बाहर कर दिया है। फिलहाल मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां पर 40 से 50 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधियां, ओलावृष्टि, बारिश या फिर बिजली गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी जिन जगहों पे येलो अलर्ट जारी किया है उसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत आसपास के जो जिले हैं जिनमें विदिशा रायसेन सिहोर राजगढ़ नर्मदापुरम शामिल है। इसके अलावा बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अलीिराजपुर झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर आर मसौर नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिड मुरैना शिवपुर कला सिंगरोली सिंधवी सीधी रीवा मऊगंज सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, निवाड़ी, मेहर, पांडुना यह वो जिले हैं जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन तीव्रता जो है वो कम बताई गई है। यानी इन जिलों में कहीं-कहीं मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार को भी धूल भरी आंधियां चल सकती हैं। चौकेदार हवाएं चल सकती हैं और बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग का मानना है कि अब जैसे-जैसे दक्षिणी ये जो पश्चिमी विक्षोभ है इसका असर खत्म हो रहा है तो मई की गर्मी फिर से बढ़ रही है और धीरे-धीरे अब ये अपना असर भी दिखा रही है और यही वजह है कि राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर दिन भर सूरज भी निकला रहता है और दिन भर तीखी धूप रहती है जिसकी वजह से अब तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि कुछ जगहों पर भले ही दिन भर गर्मी है लेकिन हवा में नमी की वजह से वहां पे गर्मी का एहसास खासतौर से शाम के वक्त नहीं हो रहा है।