मौसम को लेकर IMD की बड़ी चेतावनी, कई राज्यों में लू का अलर्ट!

अप्रैल का महीना खत्म होने को है और अब मई वाली गर्मी भी शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही देशभर में भी लू की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही गर्मी में और इजाफा हो सकता है। बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

क्या सावधानी बरतें?

 दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक धूप में जाने से बचें। इन दिनों हल्के और सूती कपड़े पहने। साथ ही शरीर को ढक कर रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पिए इसे शरीर में नमी बनी रहेगी। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों का खास ख्याल रखने की जरुरत है। पशुओं के लिए भी छांव और पानी की व्यवस्था रखें। बाहर निकलते समय छाता, टोपी या धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। 

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काइमेट के अनुसार देश के कई राज्यों में लू चलने की संभावना है। वहीं बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर गर्म रातें दर्ज की जा सकती हैं। हालांकि इसके बाद से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

इन राज्यों में है लू का अलर्ट?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा।

इसके अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारे हो सकती हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment