मध्य प्रदेश में अगले दो दिन बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का अनुमान जारी किया है और ये 24 घंटे मध्य प्रदेश के लिए थोड़ी सी राहत लेकर आने वाले हैं। खासतौर पर ग्वालियर, चंबल और महाकौश क्षेत्र की बात करें तो यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई देगी। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन

ये येलो अलर्ट गर्मी का या फिर हीट वेव का नहीं है। बल्कि हल्की बारिश के साथ ओला वृष्टि और तेज हवाएं चलने का है। मौसम विभाग की तरफ से थंडरस्टार्म का अलर्ट जारी किया गया है। 

मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।इनमे ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, विदिशा, सागर, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, शहडोल, बैतूल, छतरपुर, अशोकनगर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल है। इन जिलों में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई है। माना जा रहा है कि ग्वालियर, चंबल और महाकौश संभाग में हल्की बारिश के चलते लोगों को बढ़ते हुए तापमान से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। हालांकि भोपाल संभाग और विंध्य संभाग के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। यहां पर तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी यानी कि यहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है। 

अगर मालवांचल की बात करें तो मालवांचल के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन हल्की बारिश का मौसम बना रहने की संभावना है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment