उमरिया में देवर ने भाभी का बेरहमी से किया कत्ल फिर जंगल में कुत्तों के लिए छोड़ दी लाश

देवर ने भाभी के साथ ऐसा कांड किया कि पुलिस के होश उड़ गए। घटना घटी उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में। यहां भाभी और देवर के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था और एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि भाभी मीना गड़ को देवर चिंतामणि ने मौत के घाट उतार दिया। जब भाभी की हत्या हो गई तो पिता के साथ मिलकर लाश ठिकाने लगाने चिंतामणि जंगल पहुंचा और दोनों ने मिलकर एक 3 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें लाश को दफना दिया।

मीना के अचानक गायब होने और मोबाइल बंद आने पर मीना का मायका पक्ष टेंशन में आ गया और पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। ससुराल पक्ष से पूछताछ की गई तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इधर जंगल में चरवाहा गए तो उन्हें लाश गढ़ी दिखी जिसे कुत्ते नोच रहे थे। चरवाह ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से देवर से पूछताछ की तो देवर ने भाभी की हत्या कर लाश जंगल में ठिकाने लगाने की बात कबूल की। 

थाना नौरोजाबाद टीआई राजेश मिश्रा ने बताया की, गांव में परिजनों ने सूचना दी थी कि मीना सिंह नाम की औरत है। इसकी और इसके देवर का नाम चिंतामणि है और साथ में इसके ससुर राम विशाल इन तीनो का झगड़ा हुआ था 22 तारीख की रात को घर के घरेलू विवाद को लेकर के और इस पर भी इनका झगड़ा हुआ था तो संभवत उन्होंने इसको मार के और लाश बाहर गड़ा दी है।

पुलिस के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते देवर ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया और इस घटना में ससुर ने भी अपने बेटे का पूरा साथ दिया। जब इलाके में यह खबर फैली कि देवर ने भाभी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाई तो सनसनी फैल गई। पूरे इलाके में खौफ का माहौल हो गया। फिलहाल इस वारदात की तह तक पहुंचकर हत्या का मुख्य आरोपी देवर और लाश ठिकाने लगाने पर बेटे का साथ देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment