छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर और पसंद किए जाने वाले शो भाभी जी घर पर है की लीड एक्ट्रेस अंगूरी भाभी यानी कि शुभांगी अत्रे बीते छह दिनों से खबरों में छाई हुई हैं। एक्स हस्बैंड पीयूष पूरे के निधन के बाद अब अंगूरी भाभी को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं। शुभांगी संग तलाक के 2 महीने बाद ही आखिरी सांस लेने वाले पीयूष की मौत का कनेक्शन अब सोशल मीडिया यूज़र्स शुभांगी के साथ कनेक्ट कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस को खूब हेट भी दे रहे हैं।
दरअसल पीयूष से तलाक के बाद ही अक्सर एक्ट्रेस को यह कहकर ट्रोल किया जाता था कि स्टारडम मिलते ही उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया। वहीं पीयूष की मौत के बाद शुभांगी एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। अब एक्स हस्बैंड पीयूष की मौत के पूरे छह दिन बाद अंगूरी भाभी ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपना पहला रिएक्शन दे दिया है और तलाक की वजह का भी खुलासा किया है।
अपने हालिया इंटरव्यू में शुभांगी ने इस बात को साफ किया है कि उन्होंने फेम मिलने के बाद पीयूष को नहीं छोड़ा बल्कि पर्सनल और कंपैटिबिलिटी इशूज़ को लेकर कपल के बीच लड़ाई झगड़े होते थे। जिसके चलते दोनों सेपरेट हुए। आगे अपने इस इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने यह भी बताया कि आपसी मतभेदों के बाद भी एक्ट्रेस ने एक्सपति पीयूष को उनके निधन से ठीक दो दिन पहले कॉल किया था। तब पीयूष हॉस्पिटल में भर्ती थे। शुभांगी ने बताया कि वह पीयूष के निधन से स्तंभ है और जल्द ही अपने एक्स हस्बैंड के परिवार से मिलने इंदौर भी जाएंगी।
शुभांगी ने बताया कि मेरी 16 अप्रैल को उनसे बात हुई थी और मैंने उनके ठीक होने की प्रार्थना की मैं उनके निधन से स्तंभ हूं मैं उन्हें सिर्फ अच्छी बातों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं जल्द ही उनके परिवार से मिलने भी जाऊंगी हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है उसके एग्जाम चल रहे हैं। परीक्षा पूरी होने के बाद वो यहां आएगी और फिर हम साथ-साथ इंदौर जाएंगे।
पीयूष के निधन के बाद से अंगूरी भाभी उर्फ़ शुभांगी को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस पर यह इल्जाम लगाए जा रहे थे कि उन्होंने पॉपुलैरिटी मिलते ही अपने पति से पल्ला झाड़ लिया और डिवोर्स दे दिया। अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए शुभांगी ने इस बात का भी जवाब दिया कि लोगों के लिए बिना पूरी कहानी जाने जज करना बहुत आसान होता है। वो यह मानते हैं कि मैंने अपनी सफलता के कारण पीयूष को छोड़ दिया लेकिन यह सच नहीं है हमारे अलग होने की असल वजह सालों की लड़ाई थी। मैंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मैं सफल हो गई मैंने बल्कि इसलिए छोड़ा क्योंकि उनकी शराब की लत ने हमारे जीवन पर बुरा असर डाला।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पीयूष को इस लत से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन जब सारी चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो गई तो एक्ट्रेस ने आखिरकार तलाक का फैसला लिया और पीयूष पुरे को तलाक दे दिया। बहरहाल बात करें भाभी जी घर पर है फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की तो वो 44 साल की उम्र में भी बेहद फिट और चार्मिंग नजर आती है और अपने अंगूरी भाभी के कैरेक्टर से फैंस के दिलों पर राज करती हैं।