Shivpuri में मकान हुआ ध्वस्त, हादसे के वक्त आसमान में था लड़ाकू विमान

शिवपुरी के पिछोर में एक मकान के गिरने से अचानक अफरातफरी मच गई। घरवालों की मानें तो आसमान से एक विमान गुजरा और कुछ गिरा जब तक घरवाले कुछ समझ पाते चारों तरफ धूल का गुबार उड़ने लगा इस हादसे की वजह से मकान के दो कमरे पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि एक महिला को इस हादसे में हल्की चोट लगी है। 

इस हादसे के बाद घर वालों ने कुछ मटेरियल इकट्ठा किया है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पा रहा कि आखिर आसमान से क्या गिरा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्वालियर एयरफोर्स से संपर्क किया गया है।

फिलहाल इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान से कुछ गिरा या फिर किसी दूसरी वजह से यह हादसा हुआ अब एयरफोर्स की जांच के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दें कि ग्वालियर में एयरफोर्स का एयरबेस है और यहां से अक्सर लड़ाकू विमान अभ्यास करने के लिए उड़ते रहते हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment