शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं। शनि देव की वजह से अगर जीवन में कोई परेशानी हो रही है, उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन यह सात कार्य अवश्य करिए। शनिदेव प्रसन्न होंगे। आपकी परेशानी दूर होगी। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन कौन से सात कार्य अवश्य करना चाहिए? आइए जानते हैं उज्जैन के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित अंशुल द्विवेदी से।
पहला शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठे और अपने पूरे घर की अच्छे तरीके से सफाई करें।
दूसरा स्नान करने के बाद अपने घर के मंदिर की सफाई करें और आलस्य से दूर रहें। मन में किसी भी तरह के आलस्य को ना पालें।
तीसरा हनुमान मंदिर में जाकर के जब सूर्योदय हो जाए मंदिर सभी सुबह खुल जाते हैं। जाकर के शनिवार के दिन सिंदूर चढ़ाएं।
चौथा शिव परिवार का जल से अभिषेक करें। भगवान गणेश भगवान कार्तिकेय, भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी जी सभी का जल से अभिषेक करें।
पांचवा शनिवार की शाम को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
छठवां शनिवार की शाम को ही आठ गरीबों को भोजन दान करें।
और सातवां अपने व्यवहार और वाणी से किसी को दुख ना पहुंचे। इसका ख्याल रखें। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कि आपके व्यवहार और वाणी से कोई दुखी हो।
तो यह सात कार्य आप शनिवार के दिन करना शुरू करिए। आप देखेंगे शनि देव प्रसन्न होंगे। आपके जीवन में जो कष्ट और परेशानियां हैं वह सब दूर होंगी। यह उपाय आप अपने करीबी लोगों के साथ जरूर शेयर करिएगा ताकि वह भी लाभ उठा सकें।