एक गर्लफ्रेंड जो अपने आशिक की मोहब्बत में पागल थी। लेकिन कहते हैं कि मोहब्बत में पागलपन तक भी चलता है। लेकिन यह मोहब्बत सनक पर सवार हो जाए तो इंसान से वो काम करा देती है जिसकी कल्पना शायद किसी ने ना की हो। दरअसल उस लड़की की मोहब्बत धीरे-धीरे नफरत में बदल रही थी और उसके बॉयफ्रेंड को अंदाजा भी नहीं था कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ कुछ ही दिनों में ऐसा खतरनाक कांड करेगी कि हर किसी की रूह कांप उठेगी।
शहडोल जिले के धनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां राधा नाम की लड़की को मनोज से बेइंतहा मोहब्बत थी। लेकिन रोज-रोज की कचकच से राधा को मनोज से नफरत होने लगी थी। दोनों लीव इन रिलेशन में रह रहे थे। लेकिन एक दिन दोनों में झगड़ा हुआ और मनोज ने पैसे की मांग को लेकर विवाद किया। उसे शराब पीनी थी। राधा ने उसे शराब पीने के लिए पैसे दे दिए। लेकिन फिर भी वो उसे परेशान करता रहा। शराब पीने के बाद जब मनोज गहरी नींद में सो गया तो उसका गला घोटकर उसकी गर्लफ्रेंड ने हत्या कर दी।
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद लाश के पास ही राधा बैठी रही और पुलिस का इंतजार करती रही। राम सिंह दफाई वार्ड में एक सुरेश बैगा नाम के व्यक्ति के मरे मरने की सूचना उसकी पत्नी राधा कोल के द्वारा दी गई थी। जिस पर से प्रथम दृष्टि मर्ग पंजीबद्ध किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा एफएसएल अधिकारी को भी घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया।
बाद में मर्ग पंजीयन कर मृतक का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट पर यह पाया गया कि उसकी मृत्यु गला दबाने से हुई है। स्टगुलेशन से हुई है। जिस पर से पुलिस के द्वारा उसकी पत्नी सूचना करता राधा कोल से सख्ती से पूछताछ की गई। उस महिला के द्वारा बताया गया कि उसकी सुरेश बेगा के साथ छ महीने से रह रही है। और जो सुरेश बैगा उसको शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर उसके द्वारा सुरेश बेगा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
आरोपी महिला को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। शराबी बॉयफ्रेंड से राधा इस कदर परेशान हो गई कि उसने खौफनाक कदम उठाया और मनोज को मौत के घाट गला घोट कर उतार दिया। फिलहाल इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है।