सेना ने IED से उड़ाए 5 आतंकियों के घर, Kashmir में चुन चुन कर होगा हिसाब

पहलगाम हमले के खिलाफ भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन और आतंकी ठिकानों को उड़ाने की कारवाई लगातार जारी है। भारतीय सेना एक-एक करके आतंकी ठिकानों को ढूंढ-ढूंढ कर तबाह किए जा रही है और पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सख्त से सख्त एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह दो और आतंकियों के ठिकानों को आईडी से उड़ा दिया गया।

भारतीय सेना ने एक्टिव एलईटी यानी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय कैडर एहसान अहमद शेख जो मुर्रान पुलवामा का रहने वाला है उसके दो मंजिला घर को सुरक्षा बलों ने आईईडी का उपयोग करके उड़ा दिया। अब तक पांच आतंकियों के घर भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिए हैं। सुरक्षा बलों ने आज दो और आतंकियों के घर को नस्तनाबूद कर दिया। पहलगाम हमले के तीन और आतंकियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है और अब तक कुल पांच घर ध्वस्त कर दिए गए हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन आतंकवादियों को भी नहीं बख्शा जाएगा जिन्होंने ये कायराना हरकत की और ना ही उनके समर्थकों को। फिलहाल कश्मीर में कड़ी कारवाई चल रही है। न सिर्फ जगह-जगह पर आतंकवाद के खिलाफ महा अभियान और ऑपरेशन चल रहे हैं बल्कि 1500 से के करीब आतंक ओवर ग्राउंड वर्कर्स जो कि जिनको कहा जाता है कि वो आतंकवादियों के समर्थक हैं उनको हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनसे जानकारियां जुटाई जा रही है ताकि उन गुनाहगारों तक पहुंचा जाए जिन्होंने पाल पहलगाम में आतंकी वारदात को अंजाम दिया। 

पहलगाम में 22 अप्रैल को जो आतंकी वारदात हुई है उसके बाद लगातार सुरक्षा बल और सेना के लोग महा अभियान में लिए गए हैं। अलग-अलग स्तरों पर जो है कारवाई हो रही है। जहां एक तरफ आतंकवाद और आतंक समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई होती है। उसके साथ-साथ सीमा पर जो है पाकिस्तानी ठिकानों पर भी कार्रवाई की तैयारियां चल रही है। बीती रात लाइन ऑफ कंट्रोल यानि LOC पर कई जगहों पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से भारत की चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई है। जब भी पाकिस्तान की तरफ से सीज़ फायर का उल्लंघन किया गया, भारत ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment