सगी बहनों ने एक साथ पास की यूपीएससी

Photo of author

By Nidhi Patel

लखनऊ । कल यूपीएससी के नतीजे आते ही उन्नाव की दो बहनें सौम्या और सुमेधा मिश्रा के चेहरे पर कामयाबी की खुशी थी। दोनों ने एक साथ यूपीएससी पास कर ली थी। मिर्जापुर के मणिहान में बतौर एसडीएम काम कर रहीं सौम्या ने 18वीं और उन्नाव की सुमेधा ने 253 रैंक हासिल की है।

बड़ी बहन सौम्या ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा 2021 में पास कर ली थी। तब से कई जिलों में एसडीएम रह चुकी हैं, जबकि सुमेधा का यह पहला ही प्रयास था ।

पिता राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों ने बचपन से ही फैसला कर लिया था कि अफसर बनेंगी। तभी से मेहनत कर रही हैं। सौम्या को देख कर सुमेधा ने भी अपने लक्ष्य को और पुख्ता कर लिया था।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।