लखनऊ । कल यूपीएससी के नतीजे आते ही उन्नाव की दो बहनें सौम्या और सुमेधा मिश्रा के चेहरे पर कामयाबी की खुशी थी। दोनों ने एक साथ यूपीएससी पास कर ली थी। मिर्जापुर के मणिहान में बतौर एसडीएम काम कर रहीं सौम्या ने 18वीं और उन्नाव की सुमेधा ने 253 रैंक हासिल की है।
बड़ी बहन सौम्या ने यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा 2021 में पास कर ली थी। तब से कई जिलों में एसडीएम रह चुकी हैं, जबकि सुमेधा का यह पहला ही प्रयास था ।
पिता राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि दोनों ने बचपन से ही फैसला कर लिया था कि अफसर बनेंगी। तभी से मेहनत कर रही हैं। सौम्या को देख कर सुमेधा ने भी अपने लक्ष्य को और पुख्ता कर लिया था।