कोच का बड़ा खुलासा, विराट कोहली खेलना चाहते थे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 

विराट कोहली ने अपनी टेस्ट रिटायरमेंट अनाउंस कर दी है और जिसके बाद फैंस का यह मानना है कि उन्होंने शायद थोड़ी सी जल्दी कर दी। शायद उन्हें कुछ वक्त और देना चाहिए था टेस्ट क्रिकेट के लिए। विराट के रिटायरमेंट पर उनके कोच ने भी कहा कि अभी भी उनमें क्रिकेट बाकी है और इंग्लैंड उन्हें खेलने जाना चाहिए था। काफी सारे फॉर्मर क्रिकेटर ने भी इस पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि विराट कोहली ने इतनी जल्दी कैसे रिटायरमेंट अनाउंस कर दी। 

सरनदीप सिंह दिल्ली के कोच हैं और हाल ही में विराट कोहली यहां पर रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने आए थे। जब सरदीप सिंह की विराट से बात हुई थी और उन्होंने उनसे पूछा था इंग्लैंड के प्लान के बारे में तो विराट कोहली ने क्यों कहा कि वो चार-पांच सेंचुरी लगाना चाहते हैं।  वो इंडिया के मैचेस खेलेंगे इस तरीके से तैयारी खेलेंगे और इंग्लैंड इंग्लैंड जाएंगे। सरदीप सिंह ने बताया कि वो काफी ज्यादा शॉक में है जब उनसे हालिया यह बात हुई थी कि वो इंग्लैंड जाएंगे और अब एकदम से उन्होंने रिटायरमेंट वहां पर अनाउंस कर दी। 

सरनदीप ने विराट कोहली पर कहा कि “मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप काउंटी क्रिकेट खेलेंगे इंग्लैंड टूर से पहले? तो उन्होंने कहा नो पाजी आई एम लुकिंग टू प्ले इंडिया ए मैचेस। मैं कुछ इंडिया ए के मैचेस खेलूंगा। दो इंडिया के मैचेस खेलूंगा और मैं प्रिपेयर करूंगा टेस्ट सीरीज के लिए।”

अगर आप ऑस्ट्रेलिया टूर को देखेंगे तो विराट का वहां पर उतने रंस नहीं थे लेकिन शुरुआत उन्होंने सेंचुरी से की थी और फिर रंस नहीं आए और उन्होंने कहीं ना कहीं बताया था कि मैं सेटिस्फाइड नहीं था। जिस तरह का बीजीटी दौरा मेरा गया था। फिर उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान उन्होंने यह भी कहा था मेरे से कि मैं तीन से चार सेंचुरी लगाना चाहता हूं इंग्लैंड में जैसे मैंने 2018 में लगाई थी उसी तरीके से और रिस्पांसिबिलिटी लेना चाहता हूं क्योंकि मैं सीनियर प्लेयर हूं, टीम का सीनियर बैटर हूं तो उस तरीके से मैं वहां पर कंट्रीब्यूट करना चाहता हूं। 

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Leave a Comment