सब्जी बेचकर परिवार चलाने वाले शख्स की खूबसूरत पत्नी हो गई लापता, दर-दर भटक रहा है युवक

2 महीने से मेरी पत्नी लापता है। कोई मदद करो, कोई मदद करो। हाथ में तख्ती लेकर एक शख्स अपनी लापता पत्नी की तलाश कर रहा है और प्रशासन से भी मदद मांग रहा है कि कोई मुझे मेरी पत्नी से मिलवा दो। दरअसल ये तस्वीरें हरदा की हैं। जहां धर्मेंद्र नागराज नाम का शख्स अपनी लापता पत्नी को लेकर जन सुनवाई में गुहार लगाने पहुंचा।

यहां धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि 2 महीने पहले मेरे घर से ससुराल वालों ने मेरी पत्नी का अपहरण कर लिया है। क्योंकि हमने 5 महीने पहले इंदौर में प्रेम विवाह किया था।

धर्मेंद्र नागराज ने मीडिया से कहा कि “मैंने चार माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। तो अभी 21 फरवरी की बात है। हम लोग घर पे सुखी रह रहे थे। 21 फरवरी को मैं सुबह काम पर गया। जब 2:00 बजे घर लौटा तो मेरी पत्नी मुझे नहीं मिली। तो मैंने आसपोस में पूछा मेरी पत्नी कहां है? तो मोहल्ले पड़ोस वालों ने बताया कि कुछ लोग आए थे कार से वो घर में घुस के तेरी पत्नी को जबरदस्ती उठा के ले गए। उसके बाद हमने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।”

पत्नी के लापता होने के बाद धर्मेंद्र उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद धर्मेंद्र ने छिपाड़ थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तो वहीं सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल कलेक्टर के पास जाने के बाद अब पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द धर्मेंद्र की पत्नी को ढूंढ लेंगे।

टी आई अंजना पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “छिपाड़ का मामला है। उसमें गुमशुदगी दर्ज की है और उसमें तलाश जारी है। जल्दी उसको दस्तियाब कर लिया जाए। दरअसल धर्मेंद्र और उसकी पत्नी की दोस्ती Instagram पर हुई थी। फिर दोनों में प्यार हुआ और 5 महीने पहले ही दोनों ने इंदौर के सिमरॉल गांव में शादी कर दी। प्रेम विवाह के कारण लड़की के घर वाले धर्मेंद्र से पहले तो बात नहीं करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बात करना शुरू कर दिया। लेकिन 21 फरवरी को जब धर्मेंद्र घर पर नहीं था तो सुबह कुछ लोग धर्मेंद्र के घर पहुंचे और उसकी पत्नी को जबरन लेकर चले गए।”

फिलहाल अब पुलिस ने धर्मेंद्र की पत्नी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन धर्मेंद्र जिस अंदाज में अपनी पत्नी को ढूंढ रहे हैं, उसकी वजह से वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment