1 लाख का इनामी जीतू उर्फ़ जितेंद्र सिंह एनकाउंटर में मारा गया। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर हो गया। मैनपुरी की पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने आधी रात बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। जिसमें 1 लाख का इनामी जितेंद्र सिंह ढेर हो गया। दरअसल मैनपुरी के इलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट के पास पुलिस और इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हुई जिसमें 1 लाख के इनामी जितेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है।
मंगलवार यानी 29 अप्रैल की सुबह लगभग 3:00 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना इलाऊ पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इनामिया आरोपी की घेराबंदी की। अपने आप को चारों तरफ से घेरता देख दावा किया जा रहा है कि आरोपी जितेंद्र सिंह ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस का एक्शन शुरू हुआ और पुलिस की जवाबी कारवाही में जितेंद्र सिंह गोली लगने से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
मैनपुरी एस पी ग़णेश प्रसाद ने बताया कि जो संदिग्ध मूवमेंट था इसका पीछा एसटी और पुलिस द्वारा किया जा रहा था। जब संदिग्ध जीतू जितेंद्र को रोकने का प्रयास किया गया तो वह रुके नहीं बल्कि जवाबी फायरिंग करने लगे और बचाव में पुलिस के द्वारा एसटीएफ के द्वारा भी एक्सचेंज ऑफ फायर किया गया जिसमें जीतू जितेंद्र को एक गोली लगी है और उसके बाद उसे घायल अवस्था में सीएसी पहुंचाया गया जहां से हायर सेंटर रेफर गया वहां उसे डॉक्टरों ने मृतघोषित किया है। इस मामले में आगे की वैधानिक कारवाई की जाएगी।”
पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में मारा गया जितेंद्र सिंह हाथरस के पहाड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मृतक बदमाश अंतर राज्यय गैंग का सरगना भी है। वहीं हत्या जैसे गंभीर मामले में लगातार फरार चल रहा था। जानकारी मिल रही है कि पुलिस मुठभेड़ में थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी भी बाल-बाल बच गए। मैनपुरी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने बड़े एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी को ढेर कर दिया।
वहीं बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की और गोली सीधा बदमाश जीतू सिंह के पेट में लगी। इलाज के लिए अस्पताल उसे ले जाया तो गया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस पंचनामा भर आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आगे की कारवाई लगातार जारी है।