थाने में घुसकर पुलिसवाले पर की थी गोलियों की बौछार, अब पुलिस ने किया Encounter

जिसने थाने के बैरख में घुसकर पुलिस हेड कॉन्स्टेबल पर गोलियां बरसाई थी। अब उसी का पुलिस ने शॉट एनकाउंटर कर दिया। अस्पताल के बिस्तर पर पड़ा दर्द से करा रहा है। इनामी आरोपी अक्षू उर्फ़ आदर्श जिसे तलाशने के लिए पुलिस ने करीब 10 टीमें लगाई थी। तो वहीं आईजी ने आरोपी पर 30000 का इनाम भी घोषित किया था। 

दरअसल बीते दिनों सतना के जैतवाड़ा थाने में आरोपी ने पुलिस पर हमला किया था। जिसके बाद शुक्रवार देर रात टिकुरी अकौना मार्ग पर पुलिस को आरोपी के छिपे होने की लोकेशन मिली। तत्काल पुलिस टीमों ने इलाके की दो तरफ़ा घेराबंदी कर दी। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ईंट भट्टे के पास जाने की कोशिश की तो अचानक आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से ही एसएओ की जान बची। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कारवाई करते हुए आरोपी का शॉट एनकाउंटर कर दिया। वहीं पुलिस ने घायल आरोपी के इलाज के लिए अस्पताल में उसे भर्ती करवाया है। 

एसपी आशुतोष गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आरोपी की पहचान के सभी से पहले प्रयास किए गए तो उसका जो है पहचान अच्छू उर्फ आदर शर्मा उम्र 20 साल निवासी मेहुति के रूप में हुआ था जो कि एक नई उम्र का लड़का है। कुछ दिन पहले ही ये ज्ञात हुआ था कि उसने अपने स्वयं के घर में आग लगा दी थी और अपने दादादादी मम्मी पापा सभी को मार मार करके अपने घर से भगा दिया था। हमारी करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमें लगातार उसकी पता तलाश में लगी हुई थी और हम लोग प्रयास कर रहे थे कि उसको जो है ट्रेस करके वहां पर जंगल सर्चिंग करके उसको पकड़ा जाए क्योंकि वो क्षेत्र जो है वह थोड़ा जंगली है और थोड़ा दूरस्थ है। कल करीब दो 2:30 बजे एक सूचना प्राप्त हुई थी कि टिकुरी अकोना मार्ग में जो ईंट भट्टा है वहां के आसपास उसको देखा गया है। हमारी पुलिस टीमों के द्वारा उसकी घेराबंदी की गई। घेराबंदी करने करते ही उसके द्वारा बिना किसी उसके हमारी पुलिस टीम पर जो है फायर कर दिया गया। जिसमें कि एसओ कोटर दिलीप मिश्रा जो कि बीपी जैकेट पहने हुए थे। उनके बीपी जैकेट पर वो आकर के गोली लगी। अपने सेल्फ डिफेंस में हमारी पुलिस टीम के द्वारा भी फायर किया गया जो कि उसके पैर में लगी जिससे कि वह घायल हो गया। कल देर रात उसको जो है हमारे जिला अस्पताल में हमारी पुलिस टीम के द्वारा भर्ती कराया गया है। जहां पर कि उसका इलाज चल रहा है।”

दरअसल सोमवार रात को पुलिस हेड कास्टेबल प्रिंस गर्ग ड्यूटी खत्म होने के बाद बैरक में खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान रात में लगभग 12:00 बजे एक नकाबपोश युवक आदर्श बैरक में घुसा और आरक्षक पर गोली चला के फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी अक्षू गौतम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर 10 पुलिस टीमें सर्चिंग में लगाई थी। फिलहाल शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर करके उसे पकड़ लिया है।

आरोपी अक्षू शर्मा पर कई मामलों में केस दर्ज है। कुछ ही महीने पहले उसने बदखर के एक पेट्रोल पंप पर सिगरेट जलाकर पेट्रोल फैलाकर दहशत फैलाई थी। वो नशे का आदि है और कई बार अपने ही परिजनों को भी नुकसान पहुंचा चुका है। भोपाल मऊगंज के बाद अब सतना में भी पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया था। इसलिए यह हैरान परेशान करने वाली बात थी कि अब आरोपियों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। फिलहाल पुलिस ने एक बार फिर से बदमाशों की हेकड़ी निकाल दी है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment