भारतीय सेना को फ्री हैंड… प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिगं में पाकिस्तान पर कार्रवाई को कहा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह वो तस्वीर है जिसका पूरे देश को इंतजार है। दुनिया को इंतजार है और यह तस्वीरें पाकिस्तान को बेचैन कर रही हैं। तस्वीरों में आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई दे रहे हैं। उनके एक तरफ आपको एनएसए अजीत डोबाल दिखाई देंगे और दूसरी तरफ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाई देंगे। इन तमाम लोगों के बगल में बैठे हुए हैं देश के सीडीएस अनिल चौहान, सैन्य प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी। इसके अलावा नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एपी सिंह।

जी हां, इस बैठक में क्या हो रहा है इसकी कोई जानकारी सामान्य तौर पर दी नहीं जाएगी क्योंकि यह देश की रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी हुई बैठक है। लेकिन इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की देश के एनएसए, रक्षा मंत्री और सैन्य प्रमुखों के साथ हो रही बैठक में एक बड़ी जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है। जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सुरक्षा बलों को फ्री हैंड देने की बात कही है।

सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने भारतीय सैन्य बलों के पेशेवर क्षमताओं में पूरा विश्वास व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा है हमारी जवाबी कारवाही का तरीका क्या हो? इसके टारगेट्स कौन से हो? इसका समय क्या हो? इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय के लिए सैन्य बलों को हम खुली छूट देते हैं। यानी कि पाकिस्तान पर किस तरह की कार्रवाई करनी है, किस तरह से कार्रवाई करनी है, कहां करनी है? यह सब कुछ अब सुरक्षा बलों के हाथ में है।

सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी ने इस बैठक में खुली छूट देने का विश्वास दिलाते हुए कहा है कि आपको जो भी सही लगे आप उस अंदाज में पाकिस्तान पर कारवाई करें। यानी कि भारत सरकार ने सूत्रों के हवाले से माने तो फिर सुरक्षा बलों को फ्री हैंड है। अब देखना ये है कि सुरक्षा बल पाकिस्तान में किस तरह की तबाही मचाते हैं। ये इतनी बड़ी बैठक है कि इन तस्वीरों को देखकर पाकिस्तान के पसीने छूट गए होंगे। क्योंकि जो पाकिस्तान पहले दिन हमले के बाद गीदड़ भपकी दे रहा था वो पाकिस्तान उस दिन के बाद से ही लगातार इस बात की जुगत में लगा है कि भारत कैसे भी करके उससे बातचीत कर ले। वो जांच को तैयार बैठा है लेकिन भारत उसके किसी भी सिफारिश को सुनने के मूड में नहीं क्योंकि यह पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि पहले हमला करेंगे और फिर बातचीत और भारत के प्रधानमंत्री ने पहले ही बोल दिया है कि हम दुश्मनों को उनके घर से ढूंढकर निकालेंगे और इस हमले का हिसाब करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर हो रही इस बैठक में हमले की परिस्थितियों, सुरक्षा बलों की कारवाई और आगे की रणनीति पर विचार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक पीएम ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अमरनाथ यात्रा और अन्य नागरिक गतिविधियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 

22 अप्रैल को पहलगांव में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवाई। इसके बाद से लगातार देश का खून खल रहा है और आतंकवादियों का हिसाब किए जाने की मांग की जा रही है। जहां एक तरफ रणनीतिक स्तर पर भारत कदम उठा रहा है। सैन्य कारवाई किस तरह से हो उस पर इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां देश के सबसे बड़े अधिकारी और कर्ताधर्ता तस्वीरों में आपको बैठक करते हुए दिख रहे हैं। वहीं जमीन की बात करें तो आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है। घाटी के अलग-अलग हिस्सों में कॉम्बिंग की जा रही है कि जहां भी दुश्मन दिखेगा उसे मारकर वहीं ढेर किया जाएगा।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment