पीएफ वालों के लिए मिलेगी बड़ी सुविधा, ऐसे खुद बना सकते हैं UAN

जिनका प्रोविडेंट फंड कटता है उनके पैसों की हिफाजत और सुविधा के लिए ईपीएफओ लगातार बड़े-बड़े कदम उठा रहा है। एटीएम से पीएफ डिपॉजिट निकालने की सुविधा देने के बाद ईपीएफओ ने नई सुविधा दी है। खुद से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन बनाने की। 

सिर्फ चेहरा  दिखाने से तैयार हो जाएगा यूएएन

ईपीओ में अब यूएएन सबसे जरूरत डॉक्यूमेंट है। जिनका भी पीएफ कटता है उनके लिए यूएएन जरूरी है। उमंग ऐप और आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे कोई भी कर्मचारी अपना यूएएन तैयार कर सकते हैं जिनका पीएफ कटता है या तो यूएएन नहीं बना है, या फिर यूएएन की डिटेल्स में गड़बड़ी है। एक बार यूएएन बन गया तो पासबुक में पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। साथ ही पीएफ क्लेम भी कर सकते हैं। केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

यूएएन सीमलेस और एरर फ्री रहे इसीलिए ईपीएफओ ने यह नई सुविधा शुरू की है। यूएएन में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर जैसी डाटा की गलतियां सुधारी जा सकती है। ईपीएफओ को लगा कि एम्प्लायर यानि नियोक्या की तरफ से कर्मचारी की जानकारी ईपीएफओ को दी जाती है। उसमें डाटा की कई तरह की गलतियां रहती हैं। कभी नाम गलत, तो कभी मोबाइल नंबर गलत। कई मामलों में कर्मचारी का मोबाइल नंबर या तो दिया नहीं जाता या गलत दे दिया जाता है। इससे ईपीएफओ और कर्मचारी दोनों को मुश्किल होती है।

यूएएन बनाने की सुविधा क्यों दी

अगर मोबाइल नंबर ठीक नहीं तो यूएन एक्टिवेशन कराना भी मुश्किल होता है क्योंकि आधार ओटीपी वेरिफिकेशन ही नहीं आता। कर्मचारी को अपना यूएएन बनाने का मौका देकर ईपीएफ ने छोटी-छोटी गलतियां की संभावनाएं खत्म कर दी हैं। नए बदलाव के बाद कर्मचारी अब उमंग ऐप का इस्तेमाल करके खुद यूएएन बना सकते हैं। कंपनी या एचआर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इससे कई सेल्फ सर्विस विकल्प खुलेंगे जिसमें ना कंपनी के एचआर के पीछे लगने की जरूरत है। और ना ही ईपीएफओ ऑफिस से संपर्क करना पड़ेगा। आधार डाटा के साथ फेस ऑथेंटिकेशन होने से ईपीएफओ अकाउंट सेफ और सिक्योर बन जाता है। यूएएन बनते ही ईपीएफओ की सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। 

कैसे जनरेट कर सकते हैं यूएएन

यूएएन जनरेट करने के लिए आपको Play Store से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। आधार फेस आईडी ऐप भी डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। उमंग ऐप पर यूएएन अलॉटमेंट और एक्टिवेशंस पर जाएं। आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें। ओटीपी वेरीफाई करें। फिर कैमरा ऑन होगा जिसका लाइव फोटो क्लिक होगी। जब बॉर्डर हरे रंग में बदल जाए तो फोटो कैप्चर सक्सेस हो जाएगा। सिस्टम फोटो को आधार डेटाबेस से मैच कराया। मैचिंग के बाद यूएएन का एसएमएस आ जाएगा। यूएएन जनरेट होते ही ऑटो एक्टिवेट भी हो जाएगा।

कर्मचारी उमंग ऐप या मेंबर पोर्टल से यूएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सारा डाटा आधार वाला लिया जाता है। किसी मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं होगी। ऐसा होने से डाटा के गलत होने की गुंजाइश भी नहीं होगी।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment