Pakistan में मारी Ballistic Missile, Indus का नाम लेकर ये बोला !

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक और उकसावे वाला कदम उठाया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने 450 किमी की दूरी वाले सतह से सतह पर मार करने में सक्षम बैलस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह पाकिस्तानी दावा है। इसके एवज में एक तस्वीर भी सामने दिखाई गई है जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि एक मिसाइल को लॉन्च किया गया है। हालांकि इस मिसाइल की सच्चाई क्या है इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यह बैलेस्टिक है या नहीं इसकी भी हम पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन पाकिस्तानी सेना का कहना है कि ये एक बैलेस्टिक मिसाइल है और इसका नाम उसने अब्दाली बताया है जिसका परीक्षण पाकिस्तान ने सोनमियानी रेंज में किया है। 

ये परीक्षण आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था जो पाकिस्तान के परमाणु सक्षम मिसाइल बलों की देखरेख करता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया अब्दाली वेपन सिस्टम के नाम से जानी जाने वाली इस मिसाइल का परीक्षण मिलिट्री ड्रिल एक्सरसाइज इंडस के तहत किया गया। इस परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल से लेकर स्ट्रेटेजिक प्लांस डिवीजन के डीजी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जब यह मिसाइल लॉन्च की गई तो वहां धार्मिक तक़रीरें भी हुई और नारेबाजी भी की गई।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की कूटनीतिक कार्रवाही से पाकिस्तान परेशान है। इसके जवाब में पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा कर रहा है। वहीं पाकिस्तान दूसरी तरफ लगातार नोट जारी कर रहा है जो मिसाइल परीक्षण के संकेत देते हैं। इस नोटिस को भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया बल प्रदर्शन माना जा रहा है।

पाकिस्तानी आर्म फोर्स की मीडिया और पब्लिक रिलेशन विंग इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन ने एक बयान जारी किया। उसके मुताबिक इस मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य सेना की युद्ध तैयारियों को सुनिश्चित करना और मिसाइल के मॉडर्न नेविगेशन सिस्टम सहित प्रमुख तकनीक मापदंडों को चेक करना था। पाकिस्तान चाहे कितने भी इस तरह के मिसाइलों का दिखावा कर ले लेकिन आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान भारत से कोसों दूर है।

 ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग के मुताबिक सैन्य शक्ति और हथियार प्रणाली के मामले में दुनिया के 145 देशों में भारत जहां अक्सर तीसरे या चौथे स्थान पर रहता है। वहीं पाकिस्तान हमेशा 10वें पायदान से नीचे 12वें 13वें स्थान पर पाया जाता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार मिसाइल परीक्षण गतिविधियों के संकेत दे रहा था। उसने इसके लिए कई बार नोटेम जारी किया लेकिन बताया जाता है कि वह सफल नहीं हुआ। पहला नोटेम 23 अप्रैल की रात को था जिसमें मिसाइल परीक्षण के लिए 24 घंटे से भी कम की सूचना दी गई। लेकिन कोई बैलस्टिक मिसाइल लांच नहीं हुआ। 26 से 27 अप्रैल को भी जारी किए गए अगले नोटिस में कराची के तट पर योजनाबद्ध नौसैनिकों की फायरिंग के संकेत थे। लेकिन यहां भी टाई फेस हुआ। 

30 अप्रैल से 2 मई के बीच तीसरे नोटिस से भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र के निकट संभावित गोलीबारी के संकेत मिले। लेकिन यहां भी कुछ नहीं हुआ। लेकिन अब जो ये तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पाकिस्तान का दावा है कि उसने 450 किलोमीटर की दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। लगातार पाकिस्तान जहां एक तरफ़ एलओसी पर और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर नेता और सैन्य अधिकारी धार्मिक तकरीरें करके लोगों के बीच हिंदुस्तान के लिए नफरत बढ़ा रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ अब पाकिस्तान इस तरह की गीदड़ भबकियों के लिए मिसाइल परीक्षण का ड्रामा कर रहा है। हालांकि यह हर किसी को मालूम है कि भारत की सैन्य ताकत के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता। भारत की एक मिसाइल भी पाकिस्तान का हिसाब किताब कर सकती है।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment