पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म भारत हुई बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और इसका असर अब पाकिस्तानी कलाकारों पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारत में रिलीज होने वाली फिल्म अबीर गुलाल पर पूरी तरह से बैन लगा दी गई है। इसको लेकर पहले से लेकर के कयास तो थे ही और इसके साथ ही महाराष्ट्र में कलाकारों की तमाम एसोसिएशंस और फेडरेशंस ने इस फिल्म को कोई समर्थन नहीं देने की बात कही थी। इसके बाद अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी।

पाकिस्तान के मशहूर सुपरस्टार फवाद खान के साथ इस फिल्म में भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर भी है। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर विरोध शुरू हो गया था। हालांकि यह विरोध पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही लगातार चल रहा था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म की रिलीज को लेकर के कड़ा विरोध जताया था। लेकिन अब आतंकी हमले के बाद पूरे देश के उबाल को देखते हुए इस फिल्म पर तत्काल बैन लगा दिया गया है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बैन लगाने की मांग की थी। लेकिन अब मंत्रालय ने कड़ा फैसला लेते हुए और राष्ट्रीय सुरक्षा और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म अबीर गुलाल को पूरी तरह से बैन कर दिया है 

और उसके साथ ही अब यह बात भी साफ हो गई है कि पाकिस्तान का कोई एक्टर अब भारतीय सिनेमा में नहीं दिखाई देगा या फिर कोई भी कलाकार भारत में कहीं परफॉर्म करते हुए नहीं दिखाई देगा।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment