Pahalgam Attack: Dhirendra Shastri की भविष्यवाणी पर कांग्रेस का सवाल तो शंकराचार्य ने की बड़ी मांग

देश भर में पहलगाम हमले को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। सबसे पहले आप बागेश्वर बाबा का वो वीडियो सुनिए जो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा एनएसए रॉ आईबी वालों की नौकरी खतरे में है। बागेश्वर बाबा के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहलगाम हमले की पर्ची क्यों नहीं निकाली? और कोई कह रहा है कि खुफिया विभाग को ही खत्म कर देना चाहिए। बाबा सब संभाल लेंगे।

इस बीच शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर बाबा को लेकर कहा कि अगर उनकी पर्ची में ऐसी कोई बात है तो देश के बड़े मुद्दों को लेकर उन्हें अपनी पर्ची खोलनी चाहिए। 

भारत देश के लोग यह भी अपेक्षा भी करते हैं कि ऐसे जो हमारे पूरे देश को प्रभावित करने वाले मुद्दे हैं अगर महाराज आपकी पर्ची में कोई ऐसी बात है तो वह भी पर्ची तो खोल दीजिए। तो यह आशा है, अपेक्षा है। हम भी कर रहे हैं आपकी तरफ से। हमारी बात पहुंचाइए कि महाराज ऐसी पर्चियां भी कभी-कभी खोल दिया करो।

स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर बाबा पर हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर भी निशाना साधा। तो हमको तो बड़ा आश्चर्य है क्योंकि हमने तो सुना था कि वह हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए चले हैं। अब हिंदू राष्ट्र बनाते बनाते वह हिंदू ग्राम बनाने लग गए और जिसग्राम में वो हिंदू ग्राम बना रहे हैं वो ग्राम में तो उनके बागेश्वर धाम विराजमान है। क्या वो हिंदू ग्राम नहीं है? वो मुस्लिम ग्राम है जिसमें वो हिंदू ग्राम नया से बना रहे हैं। ये सब ऐसा समझ में नहीं आता है।

अब आपको सुनाते हैं बागेश्वर बाबा का वो बयान जो उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर बोला था।

Mahendra Singh

Leave a Comment