Namak Ke Totke : नमक और लौंग के चमत्कारी प्रयोग से हर समस्या का होगा अंत

ज्योतिष के अनुसार नमक का प्रयोग कैसे करें जिससे लाभ हो। अगर कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो समुद्री नमक का प्रयोग ना करें क्योंकि अगर आप समुद्री नमक का प्रयोग करेंगे तो चंद्रमा कमजोर होगा। आपको ब्लड प्रेशर हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम परेशान करेगी।  ऐसी दशा में सेंधा नमक का प्रयोग करना लाभकारी होगा।  मंगल अगर कमजोर है तो समुद्री नमक का प्रयोग करना लाभकारी होता है क्योंकि मंगल कमजोर होगा तो ब्लड प्रेशर लो होगा और लो बीपी में आप समुद्री नमक का संतुलित मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं।

घर में जिस मर्तबान में जिस जार में आपने नमक रखा है उसमें दो-चार लौंग डाल के रखिए ऐसा करने से समृद्धि बनी रहेगी और आपका बनाया हुआ खाना कभी कम नहीं पड़ेगा। घर में जब पोछा लगता है तो पोछा के पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें। नमक मिले हुए पानी का पोछा अगर घर में लगाया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। घर का कलह कलेश दूर होता है। घर की चिंता और तनाव दूर हो जाता है। तो नमक की बहुत सारी चीजों के बारे में आपने जान लिया। 

अब यह जानिए कि नमक के चमत्कारी प्रयोग क्या हैं। अगर आपका मन अशांत रहता हो, आपके मन में हर समय तनाव रहता हो बेवजह की चिंता लगी रहती हो मन कभी शांत नहीं हो पाता हो तो आप जब भी नहाएं नहाने के पानी में एक बाल्टी पानी में एक चुटकी नमक डाल के उस जल से अगर आप स्नान करें तो बहुत अच्छा होगा मन आपका बैलेंस होगा। 

जो नमक का टुकड़ा आता है यानि रॉ-साल्ट आता है, बिना पिसा हुआ चाहे समुद्री नमक हो चाहे पहाड़ी नमक हो अगर आप किसी कमरे के कोने में रख दें। उसको तो कमरे में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहेगी। जिन लोगों की नई-नई शादी हुई हो, उनको नजर लगने की या नकारात्मक ऊर्जा की समस्या हो जाती है। तो ऐसे लोगों को अपने कमरे के कोने में एक नमक का टुकड़ा जरूर रख देना चाहिए। बच्चों के कमरे में भी या जो बीमार हैं वृद्ध हैं बुजुर्ग हैं उनके कमरे के कोने में भी नमक का एक टुकड़ा जरूर रखना चाहिए। बहुत अच्छा होगा। 

अगर नजर दोष का चक्कर हो किसी को नजर लग जाए, अचानक वो बीमार पड़ गया अचानक उसका मन अशांत हो गया। अचानक चिंता होने लगी, खाने की वोमिटिंग होने लगी पेट खराब हो गया तो एक चुटकी नमक लीजिए अपने हाथ में तीन बार उसके सर से क्लॉकवाइज या एंटीक्लॉकवाइज घुमाइए खोलिए जब पानी बहने लगे बेसिन में तो उसमें नमक आप गिरा दीजिए चलते पानी में नमक बाहर बहा दीजिए। 

कोई आदमी अगर लंबे समय से बीमार है तो कांच की एक छोटी सी कटोरी लीजिए और उसमें जो घर में सामान्य नमक इस्तेमाल करते हैं वही नमक एक दो चम्मच डाल के उसके सिरहाने रख दीजिए और सप्ताह भर बाद पुराना नमक पानी में बहा दीजिए नया नमक बना के रख दीजिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो बीमारी में शीघ्र लाभ होगा शीघ्र स्वास्थ्य में सुधार होना शुरू हो जाएगा। 

अगर शुक्र आपको समस्या दे रहा है जीवन में अपयश मिल रहा है या स्त्री पक्ष से समस्या मिल रही है तो नमक का दान करना बड़ा लाभकारी होता है। पितरों के कार्य में, पितरों की आत्मा की शांति के लिए अलग से नमक का दान भी किया जाता है। अमावस्या पर अलग से नमक का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। आप चाहें तो पूरा अनाज सब्जियां और साथ में नमक रखकर भी दान करें तो बहुत बेहतर होगा। 

Photo of author
खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था का भागीदार भी हूँ। इसे बदलने का एक तलबगार भी हूँ।। दीवाना ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे का यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 18 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Leave a Comment