IPL में सीएसके की एक और हार और सीएसके की टीम तो इस बार यह मान कर ही बैठी है कि जी दसवां नंबर तो हमारा है हम इसे नहीं छोड़ेंगे। लेकिन एमएस धोनी शायद चाहेंगे कि वो आईपीएल का सफर जीत के साथ अच्छे मैचेस के साथ खत्म करें। कहीं ना कहीं हर मैच के साथ सिर्फ और सिर्फ डिसपॉइंटमेंट ही उनके लिए आ रही है।
आज मैच के बाद एमएस धोनी ने काफी कुछ बातें कही है। उन्होंने कहा है कि रन्स मिडिल ओवर्स में नहीं आते हैं और हमारी अक्सर बैटिंग में वहां पर दिक्कतें आ रही है जिसकी वजह से रन्स नहीं बन रहे हैं। हमारा जो स्कोर भी काफी कम वहां पर रह गया।
उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें करने पड़े इतने सारे बदलाव सीएसके की टीम में। धोनी ने कहा कि एक दो गलती हो तो कोई बात नहीं
लेकिन क्योंकि इतने सारे प्लेयर्स नहीं चल रहे थे तो हम उनके साथ आगे नहीं बढ़ सकते थे।
एम एस धोनी ने पोस्ट मैच कहा “हम लगातार विकेट लूज़ करते रहे, फर्स्ट इनिंग में विकेट थोड़ा सा बेटर था। लेकिन 150/7 स्कोर था वो जस्टिफाई नहीं कर सकता है। बहुत ज्यादा टर्न नहीं मिल रहा था थोड़ा बहुत टू पेस था बट इतना भी नहीं कि आप कहो कि 157 रन्स आप वहां पे लगाओ। सेकंड इनिंग में थोड़ी बहुत मदद मिलती है और जो हमारे स्पिनर्स थे जो क्वालिटी हमारे पास है और वो अच्छा कर भी रहे थे”
निश्चित ही फैंस को एमएस धोनी के लिए बुरा लगता है, सीएसके टीम के लिए बुरा लगता है क्योंकि इतनी बड़ी उनकी लेगेसी है और उसके बाद इस तरह की परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन में। कहीं ना कहीं वो चाहेंगे कि यह सीजन वो भुला दें। लेकिन अगला साल कैसा आएगा सीएसके का वो देखने वाली बात है। क्या यंगस्टर्स बन पाएंगे और तैयार हो पाएंगे कि अगले साल सीएसके को IPL में आगे पहुंचा पाए।