MP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश !

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहता दिखाई दे रहा है। हालांकि हल्की बारिश हल्की ओलावृष्टि हो रही है। लेकिन अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और यह अलर्ट है ऑरेंज अलर्ट। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश के रीवा, सिंगौली, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर यह वह जिले हैं जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल के अधिकतर जिले भोपाल, संभाग, बैतूल, छिंदवाड़ा और मालवांचल में भी मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है वहां पर तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है वहां पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन तमाम जगहों पर ओला वृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से प्रबल मानी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को जो भारी गर्मी से पिछले कई दिनों से परेशान दिखाई दे रहे थे उनको राहत मिलती हुई दिखाई देगी।

फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में मई के शुरुआती दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन उसके बाद नौ तबे का असर देखने को मिल सकता है।

Nidhi Patel

Leave a Comment