MP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश !

Photo of author

By Nidhi Patel

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहता दिखाई दे रहा है। हालांकि हल्की बारिश हल्की ओलावृष्टि हो रही है। लेकिन अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और यह अलर्ट है ऑरेंज अलर्ट। मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश के रीवा, सिंगौली, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर यह वह जिले हैं जहां के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल के अधिकतर जिले भोपाल, संभाग, बैतूल, छिंदवाड़ा और मालवांचल में भी मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है वहां पर तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है वहां पर हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन तमाम जगहों पर ओला वृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से प्रबल मानी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के निवासियों को जो भारी गर्मी से पिछले कई दिनों से परेशान दिखाई दे रहे थे उनको राहत मिलती हुई दिखाई देगी।

फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में मई के शुरुआती दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन उसके बाद नौ तबे का असर देखने को मिल सकता है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।