आम आदमी पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। मदर डेरी ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी भी कोई छोटी-मोटी नहीं है। इस बार मदर डेरी ने दूध की कीमतों में सीधे ₹2 प्रति लीटर तक का इजाफा कर दिया है। नई कीमतें आज से ही बाजार में लागू हो गई हैं।
क्यों कंपनी ने अचानक दूध के दाम बढ़ाए हैं? आम आदमी के किचन का बजट कितना बढ़ने वाला है? नई कीमतों के बाद अब दूध के रेट क्या हो गए हैं? सभी सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिलने वाले हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं अब इस इजाफे के बाद दूध की कीमतें क्या हो गई हैं। मदर डेरी ने 30 अप्रैल 2025 से दिल्ली एनसीआर और अपने अन्य मार्केट्स में दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह बढ़ोतरी सभी तरह के दूध पर लागू है। चाहे वह फुल क्रीम हो, टोंड हो या गाय का दूध।
आइए नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं। बल्फ वेंडेड मिल्क यानी टोन मिल्क पहले ₹54 प्रति लीटर था। अब ₹56 प्रति लीटर हो गया है। प्रीमियम फुल क्रीम मिल्क अल्ट्रा 500 मिलीलीटर का पैक ₹38 से बढ़कर ₹39 हो गया है। फुल क्रीम मिल्क 1 लीटर वाला पैक 68 से बढ़कर 69 और 500 मिलीलीटर वाला ₹34 से बढ़कर ₹35 का हो गया है। टोंड मिल्क 1 लीटर अब ₹57 पहले ₹56 का था और 500 मिलीलीटर वाला ₹29 का हो गया है। पहले यह ₹28 का था। डबल टोन मिल्क लिव लाइट 1 लीटर वाला पैक ₹49 से ₹51 और 500 मिलीलीटर वाला ₹25 से ₹26 हो गया है। काऊ मिल्क की बात करें तो 1 लीटर वाला पैक ₹57 से बढ़कर ₹59 हो गया है और 500 मिलीलीटर वाला 29 से बढ़कर ₹30 का हो गया है।
यानी अब आपकी सुबह की चाय हो या बच्चों का दूध थोड़ा और कीमती हो गया है। अब बात करते हैं कि क्यों दूध की कीमतों में यह इजाफा हुआ है। मदर डेरी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद की लागत यानी प्रक्योरमेंट कॉस्ट में 4 से ₹5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मानना है कि रिटेल कीमतों में यह उछाल मुख्य रूप से बढ़ती गर्मी और हीट वेव के जल्दी शुरू होने के कारण हो रहा है। असल में गर्मी के मौसम में पशुओं को मिलने वाले चारे की कमी होती है। जिससे उनके दूध में कमी आती है। चारे की कमी के कारण किसानों को पशुओं के पालन में ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इस वजह से किसान दूध की कीमतों को इस मौसम में बढ़ा देते हैं।
दूध हर घर की जरूरत है और यह बढ़ोतरी चाहे छोटी सी हो लेकिन आपके मासिक बजट को थोड़ा प्रभावित कर सकती है। खासतौर से उन परिवारों के लिए जो रोजाना 2 से 3 लीटर दूध का इस्तेमाल करते हैं। मान लीजिए अगर आप रोज 2 लीटर फुल क्रीम दूध लेते हैं तो अब आपको हर महीने करीब 60 से ₹90 ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में मदद डेरी हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। यह दूध जर्नल स्टोर्स, बूट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए ग्राहकों तक पहुंचता है।
कीमतों को बढ़ाने के साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ताओं को अच्छा और ताजा दूध उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों की आमदनी का भी ध्यान रख रही है। नई कीमतें किसानों को सही दाम देने और लागत के बढ़ते बोझ को थोड़ा संतुलित करने के लिए की गई हैं।
- ₹7000 तक गिरा सोने का भाव, दाम सुनकर चकरा जाएगा सिर - May 3, 2025
- RBI का नया खुलासा, ₹2000 को लेकर आ गया बड़ा अलर्ट - May 3, 2025
- OLA ELECTRIC बुरी फंसी, SEBI ने कसा शिकंजा! - May 2, 2025