अक्सर लोग पैसों की किल्लत के बाद पर्सनल लोन लेने की तरफ बढ़ते हैं। हालांकि पर्सनल लोन पर ब्याज अधिक लिया जाता है। फिर भी परेशानियों के वक्त इसे लिया जा सकता है। अब समस्या यह है कि बैंकों से पर्सनल लोन लेने का एक पूरा प्रोसीजर फॉलो करना पड़ता है। इसमें कई बार वक्त भी लगता है। लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म मोबिक्विक ने पूनावाला फिनकॉर्प के साथ मिलकर एक नई इंस्टेंट पर्सनल लोन सेवा लॉन्च की है। यह प्लेटफार्म भारत के लाखों यूज़र्स को कुछ ही मिनटों में 50000 से लेकर 15 लाख तक का लोन उपलब्ध कराएगी।
मिनटों में लोन लेने के चक्कर में अक्सर लोग फेक मोबाइल एप्स और फेक वेबसाइट के चंगुल में फंस जाते हैं। जानेमाने डिजिटल प्लेटफार्म मोबिक्विक ने ग्राहकों को मिनटों में लोन देने का वादा किया है। इस सुविधा का नाम है जीपीईएमआई जो मोबिक्विक ऐप के जरिए 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध होगी। लोन 500 से शुरू होकर 15 लाख तक मिल सकता है। लोन चुकाने की अवधि 6 महीने से 3 साल तक की होगी। दस्तावेज कम होंगे और अप्रूवल प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। यह सेवा खासतौर पर टिअर दो और टिअर तीन शहरों में रहने वाले उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जिन्हें बैंकों से लोन लेना मुश्किल होता है या जो तेज और आसान विकल्प चाहते हैं। अब वे भी सिर्फ कुछ स्टेप्स में तुरंत लोन पा सकेंगे।
कैसे करें आवेदन?
उपयोगकर्ताओं को बस मोबिक्विक ऐप इंस्टॉल कर उसमें लॉगिन करना है। मोबिक्विक ऐप के अंदर जीपीईएमआई सेक्शन में जाकर अपनी जानकारी भरें और कुछ ही मिनटों में लोन की मंजूरी मिल सकती है। मोबिक्विक और पूनावाला फिनकॉर्प की यह पहल भारत में डिजिटल लोन सेक्टर को नई दिशा दे सकती है। यह ना सिर्फ युवाओं के लिए बल्कि छोटे शहरों के व्यवसायों और इमरजेंसी में फंसे आम लोगों के लिए भी बेहद कारगर साबित हो सकती है।
- मुस्लिम गिरोह के टारगेट पर हिंदू लड़कियां, क्या कोई संगठन फंडिंग भी कर रहा था ? - May 1, 2025
- मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए तबादले नीति में क्या है खास, जानिए सब कुछ - May 1, 2025
- हिंदू लड़कियों को टारगेट करने वाले मुस्लिम गिरोह के मास्टरमाइंड के पिता ने बेटे के लिए क्या मांगा ? - May 1, 2025