बैंक के कई सारे चार्जेस कस्टमर्स को अक्सर परेशान करते हैं। इनमें से एक है मिनिमम बैलेंस का अकाउंट मेंटेन ना होना। अक्सर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है। मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर बैंक पैसे काट लेते हैं। आप सांसद राघव चड्ढा ने संसद में यह मुद्दा उठाया तो बड़ी चर्चा हुई राघव चड्ढा ने खुलासा किया कि मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर बैंक ₹100 से लेकर ₹600 मंथली वसूल रहे हैं। बैंकों ने 2022-23 में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर कस्टमर्स से ₹3500 करोड़ वसूल लिए
हम बैंक ग्राहकों को एक नए अकाउंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मिनिमम बैलेंस का झंझट ही नहीं दूसरा फायदा यह कि दूसरी भी और कई सुविधाएं मिलती हैं। जनधन अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट होते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सरकार की किसी योजना का फायदा सीधे आपके खाते में पहुंचे और वह भी बिना किसी दलाल या कागजी झंझट के तो प्रधानमंत्री जनधन योजना पीएम जेीडीवाई आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट नहीं रहता सरकारी योजनाओं का लाभ भी सीधे अकाउंट में आता है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी। इसका मकसद उन लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है जिनके पास अब तक बैंक खाता नहीं था यह दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग योजना है। जनवरी 2025 तक इस योजना के तहत 52 करोड़ 44 लाख अकाउंट खोले जा चुके हैं। इन अकाउंट्स का बैंक बैलेंस सवा 5 लाख करोड़ से ज्यादा है। इनमें से 66% अकाउंट्स रूरल एरिया के हैं लगभग 56% अकाउंट्स महिलाओं के हैं।
जनधन खाते के बड़े फायदे हैं। जीरो बैलेंस वाला अकाउंट है अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई शर्त नहीं अकाउंट में पैसे नहीं भी हो तब भी मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लगता। रुपए डेबिट कार्ड मिलता है जिससे किसी भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। सीएमएस बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग सारी फैसिलिटी बाकी अकाउंट जैसी ही मिलती है। ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। 1 लाख का एक्सीडेंट कवर मिलता है 300 का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। हालांकि यह सुविधा उनको मिल रही है जिनका अकाउंट 1 जनवरी 2015 से पहले खुला। 10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है। अकाउंट में जितने पैसे डिपॉजिट हैं उन पर सेविंग अकाउंट वाला इंटरेस्ट मिलता है। उज्जवला गैस सब्सिडी किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी सब्सिडी सरकारी योजनाओं का फायदा इसी अकाउंट के जरिए मिलता है। करीब 20 योजनाओं का फायदा इन अकाउंट्स में मिल रहा है।
कौन खोल सकता है जनधन खाता
यह जानना बड़ा जरूरी है। भारतीय नागरिक होने चाहिए उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए। ऐसे लोग अकाउंट खोल सकते हैं जिनका कोई और अकाउंट नहीं है। अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट लगेंगे। आधार कार्ड सबसे जरूरी है। आईडी प्रूफ के लिए वोटर, आईडी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा जॉब कार्ड जमा कर सकते हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड बिजली बिल गैस कनेक्शन के पेपर दे सकते हैं। पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए होगा। अकाउंट खोलने के लिए किसी भी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बैंक मित्र यानी बिजनेस कोस्पोंडेंट के माध्यम से भी खाता खुलवाया जा सकता है।
- मुस्लिम गिरोह के टारगेट पर हिंदू लड़कियां, क्या कोई संगठन फंडिंग भी कर रहा था ? - May 1, 2025
- मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए तबादले नीति में क्या है खास, जानिए सब कुछ - May 1, 2025
- हिंदू लड़कियों को टारगेट करने वाले मुस्लिम गिरोह के मास्टरमाइंड के पिता ने बेटे के लिए क्या मांगा ? - May 1, 2025