ओलंपिक में भारत के लिए मेडल हासिल किया। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनी पूरा विश्व एमसी मैरीकॉम के नाम से उनको जानता है और हम अमूमन जब भी एमसी मैरीकॉम के बारे में बात करते हैं तो हम उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं। उनके मेडल्स के बारे में बात करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ और बताने की कोशिश कर रहे हैं।
अब से कुछ दिन पहले आपने बहुत सारी खबरें पढ़ी होंगी मैरीकॉम की पर्सनल जिंदगी को लेकर। प्रोफेशनल नहीं रिंग के अंदर नहीं मेडल पे नहीं पोडियम पर नहीं बल्कि प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर कि उनका उनके हस्बैंड से जो है डिवोर्स की बात चल रही है। कुछ ऐसे भी खबरें आई थी कि उनका किसी के साथ एक अफेयर चल रहा है। लेकिन मैरीकॉम ने आज इन सभी बातों के ऊपर में अपनी और से एक नोटिस इशू किया है।
मैरीकॉम ने आज एक नोटिस जारी किया पब्लिक डोमेन में और उन्होंने बताया क्लेरिफाई किया एक्चुअली कि डिवोर्स जो है वो ऑलरेडी हो चुका है। 2023 में ही मैरीकॉम और उनके पति ओलर ये दोनों जो है वो ऑफिशियली सेपरेट हो चुके हैं। जहां पर दोनों ही जो है फैमिली मेंबर्स मौजूद थे। यानी कि मैरीकॉम की फैमिली और ओलर की फैमिली दोनों ही फैमिली मेंबर्स वहां पर मौजूद थे। म्यूचुअल कंसेंट के साथ यह डिवोर्स हुआ था और जो आपत्ति जताई है मैरीकॉम ने ये की उस बात को लेकर कि उनका किसी के साथ जो है कुछ अफेयर चल रहा है।
उन्होंने बोला है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये जो खबरें छपी है या खबरें जो बताई गई है या जो खबरें जो सामने आई है वो सिरे से गलत है और उन्होंने ये भी उस नोटिस में बताया कि ऐसा है नहीं कुछ। तो लोग उन बातों को आगे बढ़ाने से और बेहतर यही होगा कि जो सच है जो तथ्य है उसी को जो है वो लिखा जाए पढ़ा जाए और बोला जाए उसमें ये भी है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर यू नो आगे की जो कानूनी कारवाई होगी वो की जाएगी।
क्लेरिफिकेशन मैरीकॉम की तरफ से आया है और ये एक बड़ी चीज है क्योंकि काफी वक्त से ये खबरें जो है वो सामने आ रही थी कि ऐसा है डिवोर्स फाइल हो सकता है या दोनों अलग-अलग रह रहे या फिर किसी के साथ मैरी का जो है वो अफेयर चल रहा है। तो हालांकि मैरीकॉम को रिसोंड करने में काफी वक्त लगा लेकिन उन्होंने इस बात का यू नो जिक्र किया वो भी पब्लिक डोमेन में सोशल मीडिया पर आकर जो है इस बात की जानकारी दी है कि सेपरेशन ऑलरेडी हो चुका है। डिवोर्स ऑलरेडी हो चुका है।
जो बात सामने आई कि अमेरिका किसी के साथ अफेयर है या कुछ इस तरीके की बातें हैं वो सिरे से गलत है। ये इस नोटिस में आप कह सकते हैं कि सबसे जो इंपॉर्टेंट बात है वो यही है। तो ये है मामला मैरीकॉम से जुड़ा हुआ। अबकि मैरीकॉम आपको रिंग में दिखाई नहीं देती। ना ही वो नेशनल्स खेलती है ना ही वो कॉमनव्थ एशियन गेम्स ओलंपिक्स उनका एज नहीं है अब। तो ये है और उनकी लेगेसी उनके वो वर्ल्ड टाइटल्स उनका ओलंपिक का मेडल वो हमें हमेशा याद है उनके ऊपर में वो मूवी भी बनी थी आपने सब ने देखी होगी किस तरीके से मैरी कॉम का वो स्ट्रगल था और ऑनर उस वक्त जो है कितनी अहम भूमिका उनके करियर में निभाते रहे हैं।