भोपाल में गैंग बनाकर फरहान बनाता था हिंदू छात्राओं को शिकार लेकिन अब बचने का कोई चांस नहीं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू युवतियों को दुष्कर्म के लिए गिरोह बना के फंसाना। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना। इस मामले का मुख्य आरोपी फरहान गोली लगने के बाद शुक्रवार रात को घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन लगता है कि फरहान की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं होने वाली है। दरअसल इस पूरी कारवाही में अब जिस पुलिस इंस्पेक्टर की सब पुलिस सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीनने की कोशिश फरहान ने की थी और उस दौरान गोली चली जो इंस्पेक्टर को भी लग सकती थी या किसी और अन्य पुलिसकर्मी को लग सकती थी। तो ऐसे में इसे देखते हुए अब फरहान पर पुलिस ने एक और धारा बढ़ा दी है।

यह धारा है बीएएस की 109 जो रात भर थाने में दर्ज की गई है। यानी जानलेवा हमले की जान लेने की नियत से हमले की। यह धारा जोड़ी गई है फरहान में उस फरहान पे जिसमें पहले से ही कई गंभीर धाराएं जोड़ी गई है उसके खिलाफ और जिसके चलते उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस पूरे मामले में क्या कुछ कहना है डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुआ कहा “घटना हुई उसमें हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज किया गया आरोपी फरहान पर। इसमें क्योंकि उसने सब इंस्पेक्टर से जो ड्यूटी पर था उससे पिस्तल छीनने का प्रयास किया गया है और उसके साथ छीनापटी की गई है और जिसमें फायरिंग इंसिडेंट भी हुआ है। इसलिए जो मुख्य आरोपी है फरार उसके विरुद्ध थाना बैरागढ़ में धारा 109 बीएएनएस के तहत ये हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया गया।”

यह धारा इसलिए जोड़ी गई है क्योंकि शुक्रवार रात को जो घटना घटित हुई राबड़ थाना क्षेत्र में उसमें फरहान ने पुलिस सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीनने की कोशिश की थी और इसी छीना झपटी में यह गोली चल गई थी जो फरहान के अलावा किसी और को भी लग सकती थी। तो जाहिर सी बात है पुलिस ने इसे बेहद गंभीर माना है और इसीलिए फरहान पर अब बीएएनएस की धारा 109 भी लगा दी गई है। 

युवतियों से दुष्कर्म करने उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में फरहान पहले ही कई एफआईआर के चलते पुलिस की गिरफ्त में भी है। उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। 

इन लोगों ने गिरोह बनाकर के हिंदू युवतियों के साथ ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि उनके वीडियो बना के ब्लैकमेल करने की धमकी देकर के अन्य युवतियों के साथ भी संबंध बनवाने का दबाव बनाया था। दोस्ती करवाने का दबाव बनाया था। राजधानी भोपाल में जब से यह मामला सामने आया है उसके बाद से ही लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी इसमें खूब हो रही हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment