मध्य प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। तेज बारिश के साथ ओलो की ये तस्वीर सामने आई है शिवपुर और छिंदवाड़ा जिले से। यहां तेज बारिश के साथ आसमान से ओलों की झमाझम बरसात हुई जिसने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि प्रदेश में तेज बारिश और अंधड़ के साथ मौसम में बदलाव आ गया है।
गर्मी से जूझ रहे कई जिलों में पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, संभाग और प्रदेश के अन्य हिस्सों में आकाशीय बिजली, गिरने और तूफान आने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 मई शनिवार को छिंदवाड़ा, पांडुना, शिवनी, मंडला, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरोली, मयर, शहडोल, उमरिया, डिंडोली, अनूपपुर समेत कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
इस दौरान 40 से 50 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी। फिलहाल कई जिलों में होले गिरने की खबर ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है।