इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का का मामला सामने आया है। इस बार शिकार बनी है एक टीचर और उस टीचर को लव जिहाद का शिकार बनाया है। एक व्यापारी जिब्राइल मंसूरी ने। आरोप है कि जब टीचर ने जिब्राइल की बात नहीं मानी तो उसे पहलगाम जैसे अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पीड़िता की माने तो जिब्राइल ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो जैसे पहलगाम के लोगों को मारा वैसे तेरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने इस मामले में इंदौर के लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि “थाना लसूड़िया में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया। जिसमें कि जो फरियादी आई है उसके द्वारा ये बताया गया वो मूल रूप से राजगढ़ की रहने वाली है और अभी वर्तमान में यहां परदेशीपुरा में आके रहने लगी उसकी फैमिली और राजगढ़ में ही रहने वाला उसके यहां शॉप पे एक व्यक्ति था जो कि उससे लगातार उसके घर में आना जाना था और उसके बाद उसने शादी का जासा देकर उसके साथ संबंध बनाए संबंध बनाने के बाद फिर वो यहां पर आई यहां पर रहने लगी परदेशीपुरा में तो यहां पर एक होटल में भी ले गया था यहां पर लसूड़िया थाना क्षेत्र के होटल में भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद फिर बोला कि तुम कहीं शादी नहीं और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। तो इस आधार पर थाना लसूड़िया में दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस रजिस्टर किया गया।”
बताया जा रहा है कि पीड़िता की पहचान 2017 में जिब्राइल से हुई थी। शुरुआत में जिब्राइल ने पीड़िता को अपनी बहन के जैसे बताया और उसके पिता की बीमारी के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया। पीड़िता की माने तो 2018 जिब्राइल ने उसके साथ पहली बार हैवानियत की और इसका वीडियो बना लिया और इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए बार-बार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोप है कि जिब्राइल ने टीचर पर कई बार धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया और धमकी भी दी कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। साल 2020 में पिडिता अपने परिवार के साथ इंदौर आकर रहने लगे। पिडिता वहीं बच्चों को पढ़ाने लगी। लेकिन इसके बाद भी जिब्राइल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। आरोपी 18 अप्रैल को पिडिता के घर आया और उसके साथ मारपीट की। जिब्राइल ने यहां भी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ एक होटल में हैवानियत की। आपको बता दें कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसके साथ पूछताछ कर रही है।