घर में दफन थी महिला की लाश, फिर कब्र से निकला हाथ और जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए

Photo of author

By Nidhi Patel

खरगोन के बड़वाह से ऐसा मामला सामने आया जो आपने सिर्फ फिल्मों में देखा होगा। दरअसल सुलेगांव में अड़ोस पड़ोस को बदबू आ रही थी एक घर से। तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोला तो दफन एक लाश थी। लेकिन उसका हाथ बाहर था और वह एक महिला का था और उसी लाश के पास पति की लाश भी थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो मालूम हुआ कि पति ने पहले पत्नी को मारा और उसे दफन किया और पकड़े जाने के डर से अपने आप को भी नुकसान पहुंचा लिया।

जानकारी के मुताबिक दोनों में काफी समय से अनबन चलती रहती थी और विवाद होता रहता था और अनबन से परेशान होकर पति ने पत्नी को पहले मारा और उसके बाद उसे दफना दिया। दफनाने के बाद खुद की भी जान ले ली। इस मामले का खुलासा जब हुआ जब अड़ोस पड़ोस को बदबू आने लगी और बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोला तो पुलिस ने जो देखा होश उड़ गए।

बड़वाह थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि “घर के अंदर से बदबू आ रही थी तो फिर ग्रामीणों ने इनके घर का ताला तोड़ करके देखा। तो जो इनकी पत्नी है रुक्मणी भाई वो घर के अंदर जो जमीन होती है मिट्टी उसके नीचे गड्ढा खोद के घड़ी हुई पाई गई। वो भी मृत अवस्था में थी। लक्ष्मण उसको तो स्पष्ट है कि कोई ना कोई की जो बोतल है वो भी पाई गई। कीटनाशक पदार्थ पीने से उसकी डेथ हुई है और जो महिला है कि जमीन के अंदर गड़ी हुई पाई गई तो निश्चित ही संध्यास्पद स्थिति तो है और कुछ ये जो महिला की बॉडी थी तो कुछ दिनों की समझ में आ रही थी”

फिलहाल इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी कि कैसे एक पति ने पहले पत्नी को मारा और फिर खुद की भी जान ले ली। हैरानी की बात यह है कि पत्नी को जहां दफनाया उस पत्नी का हाथ भार था जिसे देख पुलिस के भी होश उड़ गए। ज्यादातर ऐसी कहानियां हम फिल्मों में देखा करते हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।