खरगोन की रसूखदार परिवार की महिला का वीडियो हुआ वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

खरगोन में एक वायरल वीडियो ने तूफान मचाया हुआ है, दरअसल यह वायरल वीडियो एक महिला का है जो की शहर के बड़े घराने से आती है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ हंगामा शुरू हो गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी भी काफी रसूखदार परिवार से आते हैं, किसी का पिता उद्योगपति है तो किसी का पिता डॉक्टर। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट में सहित दूसरी धाराओं में भी केस दर्ज किया है। बाद में तीनो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इस मामले में एसडीएम खरगोन ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 

खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र रावत ने बताया कि एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिस उसके तहत हम लोगों ने सूचना के आधार पर उस इंसान को थाने बुलाकर अपराध पंजीबत किया है। इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। 

दरअसल पूरा मामला खरगोन के कोतवाली क्षेत्र का है। जब वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित महिला खुद थाने पहुंची और तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। महिला की शिकायत पर तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के बाद एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए है।पीड़ित महिला का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसका यह वीडियो कैसे वायरल हुआ, वीडियो वायरल होने के बाद से महिला के घर में हड़कंप मच गया और फिर मामला थाने तक पहुंचा। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर महिला का यह वीडियो कैसे वायरल हुआ क्योंकि जिस तरह का वीडियो है उससे तो साफ पता चल रहा है कि वीडियो किसी के लिए बनाया जा रहा है। 

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment