BJP नेता के बेटे की शादी में Jacqueline Fernandez ने किया डांस तो Narottam Mishra का बयान हुआ Viral

मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता के बेटे का शादी समारोह। शादी समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री का डांस और मच गया मध्य प्रदेश की राजनीति में कोहराम। तस्वीरें आपको दिखाते हैं। तस्वीरें ग्वालियर की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं स्टेज सजा हुआ है। स्टेज पर काफी लोग मौजूद हैं। बीचोंबीच खड़ी है बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस जो कि डांस परफॉर्मेंस दे रही है।

शादी समारोह बीजेपी के दिग्गज नेता के बेटे का है। संगीत का परफॉर्मेंस देने के लिए जैकलीन आई हुई थी। लेकिन आखिर इसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल क्यों आया है? 

मध्य प्रदेश राजनीति और बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस अगर हम ये तमाम नाम साथ में लें तो ऑड वन आउट में आप एक्टर एक्ट्रेसेस को शायद से बाहर कर देंगे लेकिन जैकलन फर्नांडिस एक ऐसी अभिनेत्री है जिनका नाम मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर आ जाता है। साल 2021 याद कीजिए जब कमलनाथ की सरकार थी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करवाते हुए कमलनाथ दिखाई दे रहे जिसमें जैकलिन फर्नांडिस को भी इनवाइट किया गया था। आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जो कांग्रेस की सरकार ने कराई थी, मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा भूचाल आया था।

मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने बकायदा बयान दिया था और तब सीएम रहे तत्कालीन सीएम कमलनाथ को नसीहत देते हुए भी दिखाई दिए थे। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति में जैकलिन फर्नांडिस का नाम जो है वो वायरल हो रहा है या लिया जा रहा है। वजह आपको बता दें कि ग्वालियर में एक शादी समारोह था और ये शादी समारोह था विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल सिंह तोमर के संगीत का समारोह था। जिसमें परफॉर्मेंस देने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियां मौजूद थी। जिसमें जैकलिन फर्नांडिस और बी प्राग जैसे सिंगर्स भी मौजूद थे। जैकलिन ने संगीत में परफॉर्मेंस दिया।

उनके परफॉर्मेंस से दूल्हा दुल्हन और रिश्तेदार तो काफी खुश हुए होंगे लेकिन मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। आपको बता दें कि इस वीडियो के जो कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के शादी समारोह का यह वीडियो है संगीत समारोह का जो वीडियो है इसके वायरल होने के बाद नरोत्तम मिश्रा का वो बयान वायरल हो रहा है जिसमें नरोत्तम मिश्रा जो है वह कमलनाथ को नसीहत देते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि कमलनाथ जो हैं उन्हें शिक्षकों के लिए काम करना चाहिए ना कि स्टार्स को मध्य प्रदेश बुलाना चाहिए। 

इतना ही नहीं कुछ यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यह भी लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जननेता जो हैं वह जनसेवा करने की जगह बड़े-बड़े एक्ट्रेस को अपनी शादियों में बुला रहे हैं, डांस करवा रहे हैं और जनता के हित में जो पैसा खर्च होना चाहिए वह पैसा वहां पर खर्च हो रहा है। इस तरीके के आरोप लगाते हुए कुछ यूज़र्स भी दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल जैकलन फर्नांडिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जहां एक तरफ इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में काफी चर्चा है।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment