​पहलगाम हमले के बाद सीमा पार तबाही तय | इसराइल के बयान से पाकिस्तान की हालत की खराब

पहलगाम हमले के बाद हालात बदल चुके हैं। अब भारत का मूड बदल चुका है और इस बार अकेला भारत नहीं है। भारत के साथ खड़ा हो गया है उसका खास दोस्त इजराइल। पाकिस्तान की घबराहट बढ़ती जा रही है। सीमाओं पर सेना जुट रही है और अब एक ऐसा बयान आया है जिसने पाकिस्तान की बची खुची हिम्मत भी तोड़ दी है। 

दरअसल पहलगाम में जो हुआ वो भारत की सहनशीलता की आखिरी हद थी। निर्दोष लोगों पर आतंकी हमला और पीछे से पाकिस्तान का समर्थन। इस हमले के तुरंत बाद भारत ने अपना रुख साफ कर दिया कि अब बर्दाश्त नहीं। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया और वायु सेना को रेडी टू स्ट्राइक मोड में डाल दिया गया।

इधर पाकिस्तान में हालत खराब है। इमरजेंसी मीटिंग्स हो रही हैं। सीमा के नजदीक अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी जा रही हैं। पाकिस्तानी एयरफोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि इस्लामाबाद को डर है कि भारत फिर से बालाकोट जैसा हमला कर सकता है और इस बार शायद उससे भी ज्यादा घातक। इतना ही नहीं भारत ने 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है। यानी पाकिस्तान की लाइफलाइन। पानी की सप्लाई पर खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तिलमिला उठे। गीदड़ भकियां दी गई। कहा गया कि अगर पानी रोका गया तो इसे जंग का ऐलान समझा जाएगा। लेकिन भारत अब धमकियों से डरने वाला नहीं है। भारत अब सिर्फ एक्शन के मूड में है।

इसी बीच आया इजराइल का बड़ा बयान। भारत में इजराइली दूतावास के एक्स अकाउंट से साफ शब्दों में कहा गया कि इजराइल इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत के साथ खड़ा है। हमारे विचार और समर्थन भारत के साथ हैं। भारत हमारा दोस्त है। मजबूत बने रहो। यही नहीं इजराइली राजदूत रूजार ने जारी वीडियो में साफ शब्दों में कहा कि हम भारत उसके नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे मजबूती से खड़े हैं। हमें मिलकर काम करना है और हम मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने आतंकियों के लिए सख्त चेतावनी दी। अब सीमा पार हो गई है। लड़ाई जरूरी है।

जब भारत का सबसे ताकतवर दोस्त इजराइल ऐसा बयान देता है तो संदेश साफ है कि भारत अकेला नहीं है। इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाई सिर्फ भारत नहीं करेगा। भारत के रणनीतिक दोस्त भी खामोश नहीं रहेंगे। इजराइल के पास ड्रोन टेक्नोलॉजी, सर्जिकल स्ट्राइक एक्सपर्टीज और एंटी टेररिज्म ऑन ऑपरेशंस का दुनिया भर में लोहा माना जाता है। और अब अगर भारत के साथ मिलकर कदम उठाए गए तो पाकिस्तान के आतंक के मंसूबों पर सीधा वार होगा। अब सवाल है कि आगे क्या होगा? दरअसल सूत्रों के मुताबिक भारत ने सीमाओं पर स्पेशल फोर्सेस की तैनाती बढ़ा दी है। एयर स्ट्राइक के लिए टारगेट्स की लिस्ट तैयार है और पाकिस्तान की नाकामी बौखलाहट में साफ दिख रही है। 

दोस्ती का यह नया समीकरण भारत और इजराइल पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं और इस बार सीमा पार तबाही तय है।

Paridhi Sharma

Leave a Comment