IPL 2025 में CSK की बढ़ी मुश्किलें, जानिए अब PlayOffs में पहुंचने के लिए क्या करना होगा ?

चेन्नई सुपर किंग्स का ये आईपीएल सीजन शायद सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम को लगातार मैचेस में हार मिल रही है। और अब तो 9 में से 7 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स हार चुकी है। अब बात यह हो रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है। हालांकि ऑफिशियली अभी कंफर्म नहीं हुआ है।

आज आपको बताते है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। और अगर पहुंच सकती है तो क्या समीकरण है? किस तरीके से चेन्नई अपनी जगह टॉप चार में बना सकती है? 

कल के मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को पांच विकेटों से हरा दिया। ये हैदराबाद की चेन्नई के मैदान पर चेन्नई के खिलाफ पहली जीत थी इतिहास की। इससे पहले हैदराबाद कभी चेन्नई में चेन्नई को नहीं हरा पाया था। लेकिन इस हार के बाद भी अगर आप देखें तो पॉइंट्स टेबल के जरिए हम पूरी तरह से समझने की कोशिश करेंगे कि क्या चांसेस बनते हैं।

points table

पॉइंट्स टेबल में अगर आप देखें तो सबसे नीचे चेन्नई बनी हुई है। सबसे खराब चीज़ जो चेन्नई के साथ है वह है इनका नेट रन रेट -1.302। अब अगर इनको प्लेऑफ की दौड़ तक पहुंचना है तो अपने बचे पांच मुकाबले लगातार जीतने होंगे और जीतने के साथ-साथ अपनी नेट रन रेट जो है उस माइनस को अब प्लस में बनना होगा। हालांकि ये बहुत मुश्किल काम है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की इस समय चाहे बल्लेबाजी बात कर लें या गेंदबाजी की बात कर लें। हर तरफ से टीम को खराब परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। 

लेकिन पॉइंट्स टेबल तो यही बयान कर रहा है। ये मुश्किल काम है लेकिन इसको नामुमकिन नहीं कहेंगे क्योंकि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 अंकों के साथ जो है क्वालीफाई कर गई थी प्लेऑफ में । महेंद्र सिंह धोनी की टीम के पास अब आखिरी मौका का सिर्फ यही है कि अपने बचे हुए पांच मुकाबलों को वह लगातार जीते और नेट रन रेट को बेहतर बनाए।

क्योंकि आपको याद होगा आखिरी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स ये चार टीमें बराबरी पर थी। लेकिन आरसीबी ने क्वालीफाई कर लिया था क्योंकि नेट रन रेट टीम का बेहतर था। और टीम नॉकआउट राउंड पे पहुंची थी। लेकिन अब यह आसान काम नहीं है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के अह अगर उनको आगे बढ़ना है तो यहां पर बैटिंग में और बेहतर परफॉर्मेंस देना होगा और अपने नेट रन रेट जो कि -1.302 है उसको और बेहतर करना होगा। 

Shyam Dangi

Leave a Comment