इस वक्त एंटरटेनमेंट के गलियारों से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ रहे हैं। तो किसी की आंखों में आंसू आ रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसरर मिशा अग्रवाल के बारे में। Instagram रील पर 24 साल की मिशा अग्रवाल के फनी कंटेंट को आपने एक ना एक बार तो जरूर देखा होगा। अपनी फनी रील से दुनिया को हंसाने वाली मी अब इस दुनिया में नहीं रही।
जैसे ही मिशा के फॉलोअर्स और चाहने वालों ने टैलेंटेड इन्फ्लुएंसरर के निधन की खबर सुनी, तो हर कोई हैरान रह गया। और भी दुख की बात तो यह कि चुलबुली हसमुख और जिंदा दिल मिशा अग्रवाल दो दिन बाद अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली थी। लेकिन जन्मदिन का केक काटने से पहले ही मिशा ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया।
इस खबर को सुनने और पढ़ने वाले हर एक शख्स की आंखों में आंसू और दिल में दर्द हो रहा है। मिशा अग्रवाल के निधन की खबर पर उनके फॉलोअर्स और चाहने वाले अब तो यकीन भी नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि मिशा अग्रवाल के परिवार ने सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें मशहूर कंटेंट क्रिएट और इन्फ्लुएंसरर मी अग्रवाल की मौत की जानकारी दी गई है।
आप इस पोस्ट को देख सकते हैं, जिसमें लिखा है, बेहद दुखी मन से आपके साथ यह शेयर करना पड़ रहा है कि मिशा अग्रवाल का निधन हो गया है। मिशा को प्यार देने और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। हम इस नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। प्लीज उन्हें याद रखें और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें।
अब मिशा के इस डेथ पोस्ट को देखने के बाद फैंस इस बात पर चाहकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और कमेंट में शॉकिंग सैड रोने हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर कर रहे हैं। तो कुछ मी मौत के पीछे की वजह का सच भी परिवार से पूछ रहे हैं।
हंसती खेलती चुलबुली मिशा की मौत क्यों हुई है? इस बात की कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है। ना ही फैमिली ने इस बात का अभी तक खुलासा किया है। बस यही पता लगा है कि 26 अप्रैल यानी कि आज मी अग्रवाल अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली थी। लेकिन 24 साल की उम्र में मी ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया। फिलहाल मी के घर में मातम छाया हुआ है। 24 साल की उम्र में बेटी को खोने के दर्द को भुला पाना और इस गम से बाहर निकल पाना परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहेगा। फिलहाल सभी मी की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं और मशहूर कंटेंट क्रिएटर और इनफ्लुएंसरर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।