कनाडा में चला इंदौर का जादू, आम चुनावों में इंदौरी ने कनेडियन मंत्री को हरा दिया 

सिर्फ मध्य प्रदेश या देश ही नहीं बल्कि अब इंदौर और इंदौरी देश के बाहर यानी कि विदेशों में भी धूम मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बात करेंगे कनाडा में रहने वाले अमरजीत सिंह गिल की जो वैसे तो भारतीय मूल के हैं। सदियों से परिवार में रहाहैं और अब वो कनाडा के पार्लियामेंट में धूम मचाने वाले हैं। पूरा मामला क्या है कौन है अमरजीत सिंह गिल जिनकी चर्चा मध्य प्रदेश के इंदौर से लेकर कनाडा के ब्राटन तक हो रही है आपको विस्तार से हम बताते है। 

कनाडा में हाल ही में चुनाव हुए हैं जिसमें जीत हुई है एक इंदौरी की। नाम है अमरजीत सिंह गिल आपको बता दें कि कनाडा में हुए आम चुनावों में मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले अमरजीत सिंह गिल ने इतिहास रच दिया है। टोरंटो के ब्राटन वेस्ट लोकसभा सीट से कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर उन्होंने चुनाव जीता है और अब वह संसद पहुंचे हैं। 

आपको बता दें कि अमरजीत सिंह गिल मध्य प्रदेश के इंदौर के विष्णुपुरी इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने वैष्णव स्कूल और वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी। 1996 में अमरजीत सिंह कनाडा में जा बसे। अमरजीत सिंह गिल की यह जीत जो कि उन्होंने कनाडा के आम चुनावों में हासिल हुई है उसने ना सिर्फ देश और मध्य प्रदेश बल्कि इंदौर का भी नाम रोशन किया है। अमरजीत सिंह गिल ने कनाडा की वर्तमान हेल्थ मिनिस्टर कैमल को कड़े मुकाबले में लगभग 1400 वोटों से हराया है। कनाडा की संसद में पहुंचने वाले अमरजीत सिंह गिल भारतीय मूल के पहले इंदौरी बने हैं।

अमरजीत सिंह गिल के स्वर्गीय पिताजी भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मध्य प्रदेश से लेकर पूरे देश में सफाई को लेकर इंदौर तो नंबर वन है ही साथ ही जब राजनीति की भी बात होती है तो इंदौरी ही आगे ही नजर आते हैं। खाने-पीने की भी बात करें तो मध्य प्रदेश में इंदौर का नाम सबसे पहले आता है और अब इंदौर के बाशिंदे जो हैं वह सिर्फ देश की राजनीति नहीं बल्कि विदेश की राजनीति में भी अपना परचम लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।

Leave a Comment