चीन ने पाकिस्तान को पीएल-15 मिसाइलें भेज दी हैं पाकिस्तान खुश है। लेकिन भारत की रक्षा तैयारियों के सामने यह मिसाइलें फंस जाएंगी फेल हो जाएंगी। पाकिस्तान ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें धमकी छिपी है। मगर एक्सपर्ट्स का कहना है भारत को डरने की जरूरत नहीं। क्योंकि भारत के पास है वो डिफेंस सिस्टम जो पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर देगा तो आज इसी बड़ी कहानी को डिटेल में समझते हैं।
पाकिस्तान एयरफोर्स ने एक तस्वीर जारी की जेएफ-17 ब्लैक थ्री फाइटर जेट और उसके नीचे लगी पीएल-15 ई मिसाइल। मकसद सीधा था भारत को डराना। दिखाना कि अब पाकिस्तान भी हवा से लंबी दूरी पर भारत के लड़ाकू विमानों को मार गिरा सकता है। मगर तस्वीर से हकीकत बहुत अलग है। PL-15 असली वर्जन नहीं एक्सपोर्ट वर्जन यानी PL15 ई पाकिस्तान को मिला है। इसकी रेंज असली PL1-15 की तुलना में काफी कम है। चीन में जो PL15 इस्तेमाल होता है उसकी मारक क्षमता 200 से 300 कि.मी तक है। जबकि पाकिस्तान के पीएल-15 ई की रेंज 150 कि.मी से भी कम है।
चीन ने क्यों भेजी मिसाइलें?
दरअसल चीन जानता है कि भारत के साथ तनाव चल रहा है। इसी बीच अप्रैल में चीन ने चुपचाप पाकिस्तान को पीएल-15 ई मिसाइलों की सप्लाई दी। लेकिन ध्यान रहे चीन ने पाकिस्तान को वही हथियार दिए हैं जो खुद उसके लिए सेकंड ग्रेड माने जाते हैं। यानी पाकिस्तानी वायुसेना के लिए सेकंड हैंड ख्वाब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने PL15E को ब्लैक 3 जेट्स पर लगाया है लेकिन दिक्कत यह है कि JF17 ब्लैक 3 का रडार सिस्टम के LJ7 ए से है जो बहुत कम संख्या में उपलब्ध है।
पाकिस्तानी वायुसेना में 40 JF7 ब्लैक 3 विमान हैं जिनमें एईए से रडार लगा है बाकी के 100 से अधिक JF 17S पुराने हैं और उनके रडार इतने एडवांस नहीं कि वह PL-15 ई मिसाइल का सही इस्तेमाल कर पाए। मतलब यह कि पाकिस्तान को या तो अपने सारे पुराने जेट्स को अपग्रेड करना पड़ेगा कि जो कि भारी खर्चा है या फिर यह मिसाइलें सिर्फ दिखावे की चीज बनकर रह जाएंगी।
भारत के पास राफेल फाइटर जेट्स हैं जो मिट्योर मिसाइल से लैस है मिटियोर मिसाइल की रेंज 200 प्लस कि.मी है। और यह दुनिया की सबसे घातक बीवीआर एयर टू एयर मिसाइल मानी जाती है। यानी पाकिस्तानी PL15 ही अभी भारत के मीटर के सामने कहीं टिकता ही नहीं। सिर्फ यही नहीं भारत ने अपने सुथ एमके-I फाइटर जेट्स को भी अस्त्र एमके2 और अस्त्र एमके3 मिसाइलों से लैस कर दिया है। अस्त्र एमK2 की रेंज लगभग 160 कि.मी अस्त्र एमK3 की रेंज 300 कि.मी तक है। यह मिसाइलें पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और भारतीय पायलटों को किसी भी पाकिस्तानी खतरे को दूर से ही खत्म करने की ताकत देती है। भारत के पास नेट्रा एईw और सी और इजरैली फेल्कन एडब्ल्यूएक्स जैसे एडवांस्ड राडार सिस्टम है। मतलब अगर पाकिस्तान हवा में कोई मिसाइल फायर करता है तो भारतीय राडार पहले से पकड़ लेंगे और जवाबी हमला तुरंत कर पाएंगे।
इसी के साथ भारत के पास एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम भी है जो पाकिस्तानी मिसाइलों को जाम कर सकते हैं। यानी रास्ते में ही भटका सकते हैं या नाकाम कर सकते हैं। सैन्य एक्सपर्ट्स ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की पीएल-15 ई वाली तस्वीरें बस मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा हैं। हकीकत में पाकिस्तान के पास इतने संसाधन ही नहीं है कि वह अपने पूरे फ्लट को एईएसआर रडार से लैस कर सके या असली बीवीआर लड़ाई में टिक सके