कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में वही पुराना डर लौट आया है। जहां हर आहट में हमले की आशंका है और हर दिन एक अनिश्चित इंतजार की तरह गुजरता है। लोग अपने घरों से ज्यादा अब बंकरों को सवारने में लगे हैं। जो बंकर कभी वक्त की धूल में छिप गए थे वह अब जिंदगी बचाने की सबसे बड़ी उम्मीद बन गई। मानो लोग तैयारी कर रहे हो गोलीबारी शुरू होते ही कैसे दौड़ कर बंकर में जाना हो। बंकरों की सफाई की जा रही है गद्दे लगाकर उसे व्यवस्थित किया जा रहा खेतों में खड़ी फसलें जल्द समेटी जा रही जैसे हर किसान जानता हो कि अगला गोला कहां आकर गिरेगा।

image source : Youtube
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनातनी अब सिर्फ दो देशों के बीच का मुद्दा नहीं रही। यह सीमावर्ती गांव के हर शख्स की नींद सुकून और रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। डर यहां लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। लोगों का कहना है कि इन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा इसलिए इन लोगों ने भूमिगत बंकर तैयार करने का फैसला किया है। ताकि सीमा पार से गोलीबारी की स्थिति में यह खुद को बचा सकें।
बंकर सफाई अभियान की निगरानी कर रही बलबीर कौर ने कहा कि वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि हमारी सरकार सीमा पार बैठे आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक कारवाई करें हम उन सभी लोगों का खात्मा चाहते हैं जिन्होंने निहत्ते और निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की।

Image source : Youtube
एक ग्रामीण ने बताया कि महिलाएं बंकरों की सफाई में व्यस्त है। जबकि पुरुषों ने गेहूं की खड़ी फसल की कटाई कुछ दिन पहले करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा हम निहत्ते सैनिक हैं और दुश्मन का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे भारत में गुस्सा हर भारतीय नागरिक पहलगाव में हुए इस आतंकी हमले का बदला चाहता है। पीएम मोदी ने भी आतंकियों और उनके समर्थकों को सख्त चेतावनी दी है भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम भी उठाए हैं जैसे सिंधु जलसंधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर को बंद करना। हालांकि यह सिर्फ एक शुरुआत है भारत बहुत जल्द पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब पाकिस्तान से पूरा करेगा।
- डांसर को देखते ही ‘टूट’ पड़े BJP नेता, बवाल मचा तो डांसर को बेटी बताने लगे नेताजी ? - May 3, 2025
- थाने में घुसकर पुलिसवाले पर की थी गोलियों की बौछार, अब पुलिस ने किया Encounter - May 3, 2025
- पुलिस के सामने सच्चाई बताते-बताते रोई पांचवीं पीड़िता, बोली, एक साथ अली-फरहान करते थे हैवानियत ! - May 3, 2025