पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनाव लगातार गहराया हुआ है। भारत का अगला कदम क्या होगा? इस बात से अनजान पाकिस्तान सीस फायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीयर का उल्लंघन कर भारत की तरफ गोलीबारी की। हालांकि ये गोलीबारी अब तक सिर्फ हल्की रही है। भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। लेकिन पाकिस्तान सीमा पर जिस तरीके से हमला कर रहा है उसके बाद पाकिस्तान का डर अब साफ-साफ झलक रहा है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एलओसी पर तनाव चरम पर है। पाकिस्तान बार-बार सीज फायर तोड़ रहा है। पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार सातवें दिन सीज फायर का उल्लंघन किया। लेकिन इस बार जो कारवाई हुई वह हल्की गोलीबारी के रूप में हुई। पाकिस्तान किसी भी स्तर पर युद्ध नहीं चाहता है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख अपने अधिकारियों को सीज पार तोड़ने का आदेश दे रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि कैसे पाकिस्तान के सैनिक पोस्ट खाली कर भाग रहे हैं।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपने कई पोस्ट खाली कर दिए हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। हालांकि 30 मिनट का वक्त ही हुआ था और पाकिस्तानी सेना ने फिर से झंडे वापस पोस्ट पर लगा लिए थे। सीमा पर बढ़ रही हलचल और पाकिस्तान द्वारा जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों से साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान में इस समय डर का माहौल है। खासकर पाकिस्तानी सेना में। इस समय पाकिस्तानी सेना भारत के साथ युद्ध नहीं करना चाहती है। पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में काफी डर बना हुआ है।
पीएम मोदी जहां सीएसएस की बैठक में बड़ा ऐलान कर चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ एलओसी पर सेना का अभियान लगातार जारी है। पाकिस्तान की तरफ से तोड़ा जा रहा सीज फायर और उसके जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई इस समय पाकिस्तान सेना को डरा रही है। यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना सीज़ पार्क को तोड़ रही है लेकिन हल्की गोलीबारी के साथ। 30 और 1 मई की दरमियान रात में भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू कश्मीर के कुफवाड़ा उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान की हरकत के बाद भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
इससे पहले छठवीं पांचवी रात को भी पाकिस्तानी सेना ने इसी तरह सीजफायर का उल्लंघन किया था। बड़ी बात यह है कि पाकिस्तानी सेना ने यह सीज फायर जम्मू से लेकर कश्मीर तक किया। यानी पाकिस्तान दबाव बनाने की झूठी कोशिश कर रहा है। लेकिन वहीं पाकिस्तानी पोस्ट पर जिस तरीके के हालात और तनाव बने हुए हैं उससे साफ है पाकिस्तान किसी कीमत पर भारत के साथ युद्ध नहीं चाहता है। यही कारण है कि वो डर चेक पोस्ट पर भी नजर आया। चेक पोस्ट पर मौजूद पाकिस्तानी झंडों को हटाकर और उन्हें खाली करके पाकिस्तानी सैनिक अपना फैसला अपनी सेना को बता रहे थे। लेकिन पाकिस्तानी सेना इस बात से अनजान लगातार ताव में है और भारत सरकार को और भारतीय सेना को खोखली धमकी दे रही है। लेकिन फिर भी भारत लगातार जवाब देने के लिए तैयार है और अपने एक्शन प्लान पर जोरों के साथ जुट चुका है।