पुलिस के सामने सच्चाई बताते-बताते रोई पांचवीं पीड़िता, बोली, एक साथ अली-फरहान करते थे हैवानियत !

Photo of author

By Nidhi Patel

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरोह बनाकर हिंदू युवतियों के साथ गैंगरेप के मामले में अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। सात आरोपियों के खिलाफ अब तक पांच पीड़िताओं ने अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज कराई है। लेकिन इसमें अब एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। जिसने इस पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। दरअसल इस मामले में जो पांचवी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची है, उसने अपनी एफआईआर में यह चौंकाने वाली जानकारी दी है कि उसके साथ सिर्फ एक युवक ने नहीं बल्कि दो आरोपियों ने एक साथ दुष्कर्म किया। पांचवी पीड़िता ने यह आरोप लगाए हैं इस गिरोह के मास्टरमाइंड के साथी अली पर। 

इस पीड़िता ने अपनी एफआईआर में पुलिस को बताया है कि करीब एक साल पहले फरहान और अली ने एक साथ उसके साथ मारपीट की। मारपीट के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया है। और यह सब कुछ हुआ भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में। पीड़िता ने यह भी बताया है पुलिस को कि इस कमरे में उसे डिनर के लिए बुलाया गया था। लेकिन जब वह यहां पहुंची तो वहां पर शराब की बोतलें थी। वहां नशा हो रहा था। और इसी दौरान आरोपियों में से एक ने उसे नशे की जो है सिगरेट वहां पर दी और उसे गांजे भरी सिगरेट पीने पर मजबूर किया। जब वो मना करती तो उसके साथ मारपीट पी मारपीट की गई थी। यह पीड़िता ने अपने बयाद में कहा है और मारपीट के बाद जब नशा और मारपीट उसके

साथ हुए तो उस दौरान जब वो लगभग बेसुद जैसी स्थिति में पहुंच गई तो उसके साथ फरहान और अली इन दो आरोपियों ने एक साथ उसके साथ दुष्कर्म किया।

अभी तक जितनी भी पीड़िताएं इस मामले में सामने आई थी उनमें से किसी ने भी गैंगरेप के आरोप नहीं लगाए थे। सभी पीड़िताओं ने कहा था कि उनके साथ बारी-बारी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में जो पांचों पीड़िताएं हैं उन पांच में से कम से कम चार पीड़िताएं ऐसी हैं जिन्होंने अपनी एफआईआर में फरहान का नाम लिया है। यानी ज्यादातर मामलों में जो मुख्य आरोपी है मास्टरमाइंड जो है इस पूरे गिरोह का वो फरहान है और उसका नाम लगभग हर एफआईआर में पीड़िताओं ने लिया है जो कहीं ना कहीं इशारा करता है कि किस तरीके से गिरोह बनाकर षड्यंत्र पूर्वक इन युवतियों को निशाना बनाया जा रहा था।

गौर करने वाली बात यह भी है कि सभी पीड़ित युवतियां एक ही कॉलेज से आती हैं भोपाल के और जो आरोपी युवक हैं उनमें से एक को छोड़ के दो गोसाहिल और साद को अगर छोड़ दें तो बाकी के जो आरोपी हैं वो भी सब एक ही कॉलेज से आते हैं। जिनमें अली का नाम है, उसमें फरहान का नाम है, नबील है, अबरार है। यह आरोपी जो हैं एक ही कॉलेज से आते हैं और युवतियां सभी एक ही कॉलेज की हैं और इसमें यह चौंकाने वाली जानकारी आई है कि अब तक जो जानकारी थी उसके मुताबिक फरहान दुष्कर्म करता था। उसके बाद वो अन्य युवतियों से मिलने के लिए उस पीड़िता पर दबाव बनाता था। उसके वीडियो को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर। उसके बाद जब अन्य युवतियों को या अपनी सहेलियों को वो पीड़िता फरहान से मिलाती थी तो बाद में वो उनके साथ भी दुष्कर्म करता था।

लेकिन यह पहली बार है जब इस पांचवी पीड़िता ने अपनी एफआईआर में जिक्र किया है कि उसके साथ फरहान और अली ने एक साथ दुष्कर्म किया है। करीब एक साल पहले की ये घटना है। रात के समय इसे कमरे में बुला के गांजे की सिगरेट पिलाई गई। नशा करवाया गया, मारपीट पी गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। इसके बाद पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो जो हैं वो भी खींचे गए थे। हालांकि अभी पुलिस को यह तस्वीरें नहीं मिली हैं आरोपियों के मोबाइल में से। से ऐसी जानकारी मिल रही है। लेकिन इतना जरूर है कि पीड़िता के इस बयान के आधार पे पुलिस ने अब इसमें गैंगरेप की इस धारा को जोड़ा है। 

इस पांचवी एफआईआर में जिसमें प्रमुख आरोपी फरहान जो कि फिलहाल जेल में है उसे और अली जो कि पुलिस कस्टडी में हैं इन दोनों को इसमें प्रमुख आरोपी बनाया गया है। पुलिस का मानना है कि जैसे-जैसे यह जांच आगे बढ़ रही है। इसमें और कई गंभीर खुलासे होने वाले हैं और अब तक कुल पांच आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो गए हैं। जिनका नाम फरहान, साहिल, अली, साद और नबील है। जबकि छठा आरोपी जो है अबार उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम जो है वो बंगाल, पश्चिम बंगाल और बिहार के राज्यों की ओर रवाना हो चुकी है। वहीं जो सातवां आरोपी इस मामले में है हामिद उसने साल 2024 के दिसंबर के महीने में किसी अन्य कारण से ली थी। 

चौंकाने वाली बात यह भी है कि जिस शख्स ने दिसंबर 2024 में आखिर वो भी इसी गिरोह का एक सदस्य था जो युवतियों को फंसा करके उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को ना केवल अंजाम देता था बल्कि बाद में इसका पूरा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम भी करता था। हालांकि पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की और इसमें हामिद का नाम आया तो मालूम हुआ कि हामिद 2024 में ही किसी अन्य कारणों की वजह से चुका है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।