EOW की बड़ी कार्रवाई: जबलपुर जिला अस्पताल में छापा, 2009 से 2020 तक के दस्तावेज़ जब्त

Photo of author

By Paridhi Sharma

जबलपुर: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गुरुवार दोपहर जबलपुर जिला अस्पताल (विक्टोरिया अस्पताल) में छापा मारकर साल 2009 से 2020 तक के कई दस्तावेज़ जब्त किए। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी ने किया, जो इस मामले की जांच टीम के प्रमुख हैं।

11 1760611308

वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, यह छापा अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद मारा गया है। सूत्रों ने बताया गया कि जांच एजेंसी द्वारा बार-बार दस्तावेज़ मांगे जाने के बावजूद, अस्पताल प्रबंधन ने जानबूझकर रिकॉर्ड उपलब्ध कराने में देरी और टालमटोल की।

स्वास्थ्य विभाग ने 17 आधिकारिक पत्रों की अनदेखी की

साल 2022 से 2025 के बीच EOW ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को 17 पत्र भेजकर इस मामले से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज़ मांगे थे। लेकिन विभाग की ओर से न तो कोई दिया गया और न ही मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद, सिविल सर्जन की मौजूदगी में यह छापेमारी कार्रवाई की गई।

EOW सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी की कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

12 1760611352

फर्जी डिग्री के आरोपों की भी जांच की संभावना

यह भी संदेह जताया जा रहा है कि यह छापेमारी की यह कार्रवाई अस्पताल कर्मचारियों द्वारा फर्जी शैक्षणिक डिग्रियों के ज़रिए नौकरी हासिल करने की शिकायतों से भी जुड़ा हो सकता है।
यह मुद्दा मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी उठा था, जब कांग्रेस विधायक लखन घंघोरिया ने एक अस्पताल अधिकारी पर फर्जी योग्यता प्रमाणपत्र रखने का आरोप लगाया था। हालांकि, इन आरोपों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

13 1760611382

औपनिवेशिक दौर की धरोहर है विक्टोरिया अस्पताल

साल 1876 में स्थापित विक्टोरिया अस्पताल जबलपुर का पहला बड़ा स्वास्थ्य संस्थान था, जिसका नाम रानी विक्टोरिया के नाम पर रखा गया था।
गौतलब है कि ब्रिटिश शासनकाल में, लाल रंग की इमारत ब्रिटिश अधिकारियों के इलाज के लिए और सफेद इमारत भारतीय मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाती थी।
आज भी जिला अस्पताल इसी ऐतिहासिक परिसर में कार्यरत है और जबलपुर की चिकित्सा धरोहर के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।

Photo of author
मैंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रही हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखती हूं।