VIRAL Cab: 1 BHK फ्लैट से कम नहीं ये कैब, यात्रियों को फ्री में मिल रही खाने की इतनी चीजें

दिल्ली की यह खबर बेहद खास है। क्योंकि अक्सर आप में से कई लोग रोजाना कैब में ट्रैवल करते होंगे। लेकिन सोचिए एक दिन आप किसी उबर कैब में बैठे और जिसमें सफर करते हुए आपको ऐसा लगे कि आप किसी छोटे आरामदायक वन बीएचके फ्लैट में आ गए हैं। 

जी हां, कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस एक महिला के साथ हुआ जिसकी ओवराइड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस महिला ने जब उस कैब की तस्वीर शेयर की तो लोग सच में हैरान रह गए। गाड़ी के अंदर बहुत सुंदर तरीके से चीजें सजाई गई थी। जैसे पीछे की सीट के सामने शेलफ लगे हुए थे। जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स, पानी की बोतलें, चिप्स, बच्चों के खिलौने और जरूरत की दवाइयां रखी थी। यहां तक कि एक छोटा डस्टबिन भी गाड़ी में रखा हुआ था। सबसे खास बात तो यह है कि यह सब कुछ यात्रियों के लिए बिल्कुल फ्री था। 

इस अनोखे कैब के ड्राइवर का नाम अब्दुल कादिर है। उन्होंने अपनी गाड़ी को इतना कंफर्टेबल और खास बना दिया है कि लोग उसे चलता फिरता वन बीएचके कहने लगे हैं। ड्राइवर ने गाड़ी में एक फीडबैक डायरी भी रखी है जिसमें यात्री अपने अनुभव लिख सकते हैं। यही नहीं ड्राइवर की साइड वाली सीट के ऊपर गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए एक डोनेशन बॉक्स भी लगा हुआ है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट आकांक्षा शिनो नाम के अकाउंट से शेयर की गई जिस पर लिखा हुआ कि आज सच में वन बीएचकेए में सफर कर रही हूं अब तक की सबसे बेस्ट ओवरराइड। 

आकांक्षा शिनो के इस पोस्ट पर ट्रांस मॉन्सर नाम के एक और यूजर ने इसी कैब में राइंड करने का एक्सपीरियंस शेयर किया और लिखा क्या आपने कभी ऐसा उबर देखा है? आज सुबह अब्दुल भाई को बहुत-बहुत धन्यवाद। खासकर तब जब मेरी Ola कैब 30 मिनट तक कैंसिल होती रही। आपकी मदद ने वाकई मेरा दिन बचा लिया।

अब इस अनोखी कैब को देखकर लोग इंटरनेट पर बहुत इंप्रेस हुए। किसी ने कहा कि वह इस ड्राइवर को बुक करना चाहता है। तो किसी ने यह तक कहा कि वो इस शानदार राइड के लिए ज्यादा किराया देने को भी तैयार है। 

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment