देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता के सूखे को खत्म कर बीजेपी का कमल खिलाने वाले और अरविंद केजरीवाल के किले को ढहा कर पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने वाले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की वाई सिक्योरिटी कवर को जेड सिक्योरिटी में तब्दील करने का बड़ा फैसला लिया गया है।
जी हां, वही जेट सिक्योरिटी जो दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को भी मिली हुई है। अब सवाल यह है कि वीरेंद्र सचदेवा को रेखा गुप्ता के बराबरवाली सिक्योरिटी क्यों मिली? चलिए इसकी असली वजह तो आपको बताएंगे ही साथ ही यह भी बताएंगे कि जेट सिक्योरिटी के कवर में अब सचदेवा के साथ कुल कितने सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
सबसे पहले तो आपको बता दें कि दो दिन पहले वीरेंद्र सचदेवा को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी। सचदेवा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को खतरे की आशंका का आकलन करने के बाद उनकी व श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेट श्रेणी की करने का फैसला लिया है।
यानी अब वीरेंद्र सचदेवा के पास भी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की तरह सुरक्षा प्रदान करने के लिए 20 से 22 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में तैनात होंगे। इनमें से कुछ क्यूआरटी यानी कि क्विक रिस्पांस टीम या सुरक्षा विशेषज्ञ होते हैं जो आपातकालीन स्थिति में कारवाई करने के लिए तैयार रहते हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा वाहन होते हैं। जिनमें बुलेट प्रूफ कारें भी शामिल होती हैं। यह वाहन किसी भी हमले से बचाव के लिए डिजाइन किए गए होते हैं। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जैसे हथियारों से लेस सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा चेक पॉइंट्स और तकनीकी निगरानी भी की जाती है।
बीते साल वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के तत्कालीन विधायक नरेश बालियान पर गैंगस्टरों से संबंध रखने और वसूली करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया था। नरेश बालियान की गिरफ्तारी के बाद वीरेंद्र सचदेवा को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद उन्हें वाई सिक्योरिटी दी गई थी और अब दो दिन पहले दूसरी धमकी मिलने के बाद उस वाई सिक्योरिटी को जेड सिक्योरिटी में बदल दिया गया है।