MP में रह रहे 228 पाकिस्तानियों पर सीएम मोहन यादव ने ले लिया तगड़ा एक्शन

Photo of author

By Nidhi Patel

पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान के जो भी लोग भारत में हैं उनके वीजा को रद्द कर दिया जाए। इसके बाद एमपी के सीएम मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग बुलाई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को पहचान कर कार्यवाही की जाए और केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि  “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में आज मैंने अपनी बैठक की है और राज्य के अंदर ऐसे पाकिस्तानी वीजा धारक लोग जिनने लंबी अवधि का या आधिकारिक वीजा के अलावा है ऐसे सारे लोगों को बाहर करने को लेकर के हमने अपनी तैयारी की है और इस दिशा में जो सरकार के द्वारा दी गई डेडलाइन है 27 तारीख के बाहर इनको बाहर करने के लिए आज हमने निर्देश जारी किए हैं” 

मीटिंग में सीएम मोहन ने जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की पहचान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की भी बात कही है। तो वहीं सीएम ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए जिससे कानून व्यवस्था के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं हो सके। 

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 28 लोग मारे गए हैं। जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द करने का फैसला लिया है। जिसके बाद अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम से फोन पर बात की थी और निर्देश दिए थे कि 27 अप्रैल की समय सीमा के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में ना रहे। फिलहाल एमपी में भी 228 पाकिस्तानी रह रहे हैं जिन्हें भारत से जाने के आदेश दे दिए गए हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।