पाकिस्तानियों का भारत रुकने का समय खत्म, कटनी में कैसे बचे 23 पाकिस्तानी नागरिक ?

Photo of author

By Mahendra Singh

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में रहने वाले पाकिस्तानियों को उनके देश में भेजा जा चुका है। भारत सरकार ने इसके लिए 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन इस बीच कटनी प्रशासन ने 23 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है जो लॉन्ग टर्म वीजा पर पिछले 3035 वर्षों से यहां रह रहे हैं। यह सभी हिंदू शरणार्थी हैं और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है। इसमें एक मुस्लिम महिला को भी कटनी पुलिस ने चिन्हित किया है।

कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने मीडिया को बताया कि “देखिए अभी तक जो हमारे पास जानकारी है उसके मुताबिक इस प्रकार के टोटल 23 लोग हैं। जिसमें से एक महिला वह अनूपपुर में अभी रह रही है। उसके संबंध में अनूपपुर को हम लोगों ने पत्र प्रेषित करके और अन्य माध्यमों से जो उचित माध्यम है उससे उनको हमने जानकारी दे दी है। सभी लोग लॉन्ग टर्म वीजा पे हमारे यहां रह रहे थे और उसकी जानकारी विधिवत जो संबंधित विभाग है हमारे उच्चधिकारी हैं उनको हम लोगों ने प्रेषित कर दिया है और माननीय गृह मंत्रालय के आदेश निर्देश का अनुपालन हम लोग कर रहे हैं। वीजा रिन्यूल के लिए भी किसने अप्लाई किया हुआ था? सबके एप्लीकेशनेशंस हैं उसमें और उसमें जो भी कारवाई शेष है वह जो है विधिवत हम लोग विभाग के स्तर पर कर रहे हैं।”

पुलिस ने जिस मुस्लिम महिला को चिन्हित किया है, वह फिलहाल अनूपपुर में किसी शख्स से शादी के बाद उसके साथ ही रहती है। इसकी सूचना कटनी पुलिस ने अनूपपुर प्रशासन को दे दी है। पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरतते हुए पाकिस्तानी लोगों के नाम को उजागर नहीं कर रही। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार जो गोपनीय जानकारी भी जुटाई और उसे गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक फरमान जारी किया था। जिसके तहत उन्हें भारत छोड़कर अपने मुल्क वापस जाने का आदेश दिया गया।

मंगलवार को इस फरमान पर अमल का आखिरी दिन था। यह आदेश उन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए था जो शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे। इसी फैसले के चलते वाले तमाम पाकिस्तानी भारत छोड़कर जा चुके हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी अभी भी भारत में हैं। भारत सरकार अमूमन यह वीजा पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन और ईसाइयों को देती है। लॉन्ग टर्म वीजा एक से 5 साल के लिए होता है जो बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में लिए गए फैसले का लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वो पाकिस्तानी महिला जिन्होंने भारतीय नागरिक से शादी की है उन पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्हें पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा।

Photo of author
मैं एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का।