BSNL अपने यूज़र्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लेकर आया है। जिसमें सिर्फ ₹1 में 30 दिन तक अनलिमिटेड ऑफर मिल रहा है। तो अगर आप भी Jio, Airtel यूजर हैं और स्विच करने का सोच रहे हैं तो BSNL आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है।

BSNL का दिवाली ऑफर
दिवाली आने से पहले ही दिवाली के धमाके शुरू हो गए हैं और एक धमाका BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया है। एक ऐसा ऑफर जो आपको BSNL की सिम लेने पर मजबूर कर देगा। दरअसल BSNL ने अपने 4G नेटवर्क लांच के साथ सिर्फ ₹1 देकर नया BSNL सिम हासिल करने का ऑफर लांच किया है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मतलब लोकल एसटीडी हर कॉल आपको फ्री मिलेगी। डाटा में रोज 2GB हाई स्पीड मिलेगा। YouTube, Facebook सब कुछ स्मूथ चलेगा और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी आपको मिलेगी। यह WhatsApp मैसेजेस के अलावा रेगुलर एसएमएस के लिए परफेक्ट होने वाला है।
यह सब फायदे आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहे हैं। 30 दिन बाद आप कोई भी BSNL रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं ।जैसे मंथली या फिर क्वार्टरली। लेकिन ध्यान रखें यह ऑफर नए यूज़र्स के लिए है जो पहली बार BSNL से जुड़ कर रहे हैं। अगर आपको नंबर पोर्ट करना है तो चेक करें कि MNP के तहत यह अप्लाई होता है या फिर नहीं।
BSNL का 4G नेटवर्क
हालांकि BSNL ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर भी ऐसा ही एक ऑफर ले कर आया था। लेकिन यह 4G के साथ अब और बेहतर होने वाला है। BSNL ने पूरे देश में करीब 98,000 टावर्स लगाए हैं। जिससे BSNL का 4G कवरेज और बेहतर होने वाला है। अब कोई भी ग्राहक बेहद आसानी से BSNL से जुड़ सकतेसकते हैं।
BSNL सिम कैसे ले
15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर साल 2025 तक के बीच आप किसी भी BSNL स्टोर या फिर ऑथराइज सेंटर पर जाकर इसको अप्लाई कर सकते हैं। जहां 4G सर्विस उपलब्ध हो। यहाँ से सिर्फ ₹1 का पेमेंट करके आप फ्री सिम इशू करवा पाएंगे। इस सिम का एक्टिवेशन भी तुरंत हो जाएगा और फिर सारे बेनिफिट्स भी तुरंत ही शुरू हो जाएंगे। यानी कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और कोई भी हिडन कॉस्ट आपको नहीं देनी होगी।
लेकिन इस ऑफर के तहत कुछ कंडीशंस जरूर हैं। जैसे यह ऑफर सिर्फ नए यूजर के लिए है। यानी मौजूदा BSNL कस्टमर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा। यह ऑफर 15 नवंबर साल 2025 के बाद खत्म हो जाएगा। तो जल्द से जल्द इसे ज्वाइन करें।
BSNL ने Airtel को भी पीछे छोड़ा
TRAI डाटा के मुताबिक बात करें तो BSNL ने हाल ही में नए कस्टमर्स जोड़ने में Airtel को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसका मतलब है कि BSNL का नेटवर्क मजबूत हो रहा हैं। अगर आप भी सस्ते में अनलिमिटेड सर्विस चाहते हैं तो BSNL दिवाली ऑफर मिस बिल्कुल ना करें। आज ही नजदीकी स्टोर जा कर चेक करें।