डांसर को देखते ही ‘टूट’ पड़े BJP नेता, बवाल मचा तो डांसर को बेटी बताने लगे नेताजी ?

Photo of author

By Nidhi Patel

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जो महोदय बैठे हैं उनका नाम है कमल रघुवंशी। रघुवंशी जी बीजेपी के नेता हैं। कमल रघुवंशी का यह वीडियो मंगलवार का है। वीडियो शिवनी मालवा का है। जब एक शादीसमारोह में कमल रघुवंशी पहुंचे हुए थे। इस शादी समारोह में कमल रघुवंशी एक महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से कई लोग शादी समारोह के कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए। हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो कमल रघुवंशी की सफाई सामने आई। कमल रघुवंशी ने खुद की नियत को पाक साफ बताया और इस पूरे मामले में अपनी बात सामने रखी। कमल रघुवंशी ने कहा कि वो तो अपने घर की बिटिया थी। जिसको अच्छा नहीं लगता है वह कुछ भी कह सकता है। मेरा पवित्र मन है। कहीं कोई ऐसी शंका नहीं है।

कमल रघुवंशी कांग्रेस में भी रह चुके हैं। उनकी सियासी सफर की शुरुआत कांग्रेस से हुई थी। कांग्रेस में वह महासचिव जैसे बड़े पद पर भी रह चुके हैं। 2023 में कमल रघुवंशी ने कांग्रेस विधायक की टिकट मांगी थी। लेकिन पार्टी आलाकमान ने कमल रघुवंशी को टिकट नहीं दिया। जिससे नाराज होकर रघुवंशी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। यह बात और थी कि बीजेपी ने भी 2023 में कमल रघुवंशी को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। फिलहाल कमल रघुवंशी अभी भी बिना किसी पद के ही बीजेपी में हैं।

रघुवंशी किसान परिवार से आते हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी के समय वे कांग्रेस से जुड़े थे और किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से बीजेपी नेतृत्व भी नाराज है। स्थानीय बीजेपी नेता भी मान रहे हैं कि इससे पार्टी की काफी बदनामी हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही कमल रघुवंशी के खिलाफ पार्टी कोई बड़ा एक्शन ले सकती है। फिलहाल नेता जी का यह वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर लोग नेताजी के वीडियो पर चटखारे लेकर कमेंट कर रहे हैं। भले ही नेताजी यह दावा करें कि वह दिल से पाक साफ हैं।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।