कांग्रेस के टिकट पर जीती विधायक को BJP ने बनाया सदस्य? कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

मध्य प्रदेश की राजनीति में गाहे बगाहे निर्मला सप्रे चर्चा में आ ही जाती है। निर्मला सप्रे जो साल 2023 में कांग्रेस के टिकट पर बिना विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीतती हैं। 2024 आते-आते मन कुछ बदला हुआ दिखाई देता है और बीजेपी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई देती है। गले में बीजेपी का गमछा भी रहता है। हालांकि जब पूछा जाता है कि वह बीजेपी में है या कांग्रेस में? तो कहती हैं कि वह बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं।

लेकिन अब एक बार फिर से कांग्रेस आरोप लगा रही है कि निर्मला सप्रे जो बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उसका सबूत कांग्रेस पेश करती हुई दिखाई दे रही है और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से निर्मला सप्रे का इस्तीफा लेने की मांग भी कर रही है। एक सूची जारी की गई है जो कि कांग्रेस की तरफ से जारी की गई है और कहा जा रहा है कि यह सूची बीजेपी की है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस से कई दिग्गज नेता पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनमें से एक नाम निर्मला सप्रे का भी लिया जाता है। हालांकि निर्मला सप्रे इस बात से इंकार करती रही है लेकिन निर्मला सप्रे की मौजूदगी बीजेपी के हर बड़े कार्यक्रम में दिखाई देती है। अब निर्मला सप्रे की मौजूदगी बीजेपी की एक सूची में भी नजर आ गई है। 

कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाली निर्मला सप्रे को बीजेपी ने अपना स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया है। यह दावा कांग्रेस ने किया है। हाल ही में सागर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंडल कार्य सममिति की घोषणा की थी। जिसमें बीना नगर मंडल की कार्य सममिति में विधायक निर्मला सप्रे को स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर उनका नाम मौजूद था। हालांकि आपको बता दें कि यह सूची जैसे ही सोशल मीडिया पर आई कांग्रेस ने इस पूरे मामले को उठाया। पीसी शर्मा से लेकर हेमंत कटारे तमाम जो कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं उन्होंने इस सूची को वायरल करते हुए या फिर यूं कहें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से निर्मला सप्रे के इस्तीफे की डिमांड कर दी।

हालांकि इसके बाद इस सूची को बीजेपी के जो जिला अध्यक्ष उनके द्वारा वापस ले लिया गया और यह कहा गया कि उनसे त्रुटि हो गई थी और उन्होंने एक दूसरी सूची जो है वह जारी कर दी जिसमें निर्मला सप्रे का नाम मौजूद नहीं था। वहीं इस पूरी सूची के आने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को फौरन विधायक निर्मला सप्रे का इस्तीफा लेने के लिए कहा है। यह जो सूची है यह बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और बीना नगर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय के दस्तखत से जारी की गई है। मंडल कार्य सममिति का पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया था। 

इस पूरे मामले पर बीजेपी इसे कूट रचित बता रही है और कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस एक झूठी सूची को जो है जारी करते हुए बीजेपी के ऊपर आरोप लगाती हुई और बीजेपी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। हालांकि इस मामले पर निर्मला सप्रे की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन सवाल यही है कि जो सूची है उसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष और बीना नगर मंडल अध्यक्ष के सिग्नेचर्स भी हैं। पहले यह सूची जो है वह जारी की जाती है और उसके बाद एक दूसरी सूची को डिलीट करके दूसरी सूची जो है वह जारी कर दी जाती है। तो ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि निर्मला सपरे आखिर बीजेपी में है या नहीं? यह सबसे बड़ा सवाल है।

सवाल यह भी है कि क्या आरोपप्रत्यारोपों के बीच में कांग्रेस जिस तरीके से लगातार निर्मला सप्रे की विधायकी से इस्तीफे की मांग कर रही है उसको लेकर आने वाले दिनों में नरेंद्र सिंह तोमर जो कि विधानसभा के स्पीकर हैं वह क्या फैसला लेते हैं यह भी बड़ा सवाल है। 

सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके मुताबिक निर्मला सपरे जो है वो बाय इलेक्शन यानी कि उपचुनाव से कहीं ना कहीं डरती हुई दिखाई दे रही है। इसके चलते वो अपनी विधायकी से इस्तीफा नहीं दे रही है।

Photo of author
वर्ष 2007 में जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने जबलपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में लम्बे समय तक कार्य किया। वर्तमान में मैं न्यूज़ मध्य प्रदेश डिजिटल की इंदौर कार्यालय में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।

Leave a Comment